Weather Update News: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Weather Update News: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update News | Photo Credit: IBC24
- मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया।
- उत्तर प्रदेश, दिल्ली, और राजस्थान में अगले दो दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना।
- गर्मी के बीच अब धूल भरी आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का खतरा।
नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में इन दिनों गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। तेज़ धूप और चिपचिपी उमस ने ऐसा माहौल बना दिया है कि लोग घर से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं। गलियां सूनी, सड़कें सुनसान और जो बाहर निकल रहे हैं, वो छांव और ठंडा पानी तलाशते फिर रहे हैं। लेकिन अब गर्मी के इस सितम के बीच मई के पहले हफ्ते में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है और विभिन्न हिस्सों में बारिश, धूल भरी आंधी, वज्रपात और ओलावृष्टि जैसी मौसमी गतिविधियों की संभावना जताई गई है।
इसी बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत, जिसमें पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्य शामिल हैं, में धूल भरी आंधी, वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना है। इसके अलावा, गुजरात और राजस्थान में भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की गई है। दिल्ली-एनसीआर में भी अगले दो दिनों में बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है, जिनकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।
यूपी में होगी बारिश
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों के लिए भी चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा कि प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जगहों पर भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की है।
राजधानी में भी बदलेगा मिजाज
इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली में भी मौमस का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने यहां अगले दो दिनों में भारी की संभावना चताई है। इसके साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिनकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।