Weather Update News: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट |

Weather Update News: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update News: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update News: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: May 7, 2025 / 11:13 am IST
Published Date: May 5, 2025 5:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया।
  • उत्तर प्रदेश, दिल्ली, और राजस्थान में अगले दो दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना।
  • गर्मी के बीच अब धूल भरी आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का खतरा।

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में इन दिनों गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। तेज़ धूप और चिपचिपी उमस ने ऐसा माहौल बना दिया है कि लोग घर से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं। गलियां सूनी, सड़कें सुनसान और जो बाहर निकल रहे हैं, वो छांव और ठंडा पानी तलाशते फिर रहे हैं। लेकिन अब गर्मी के इस सितम के बीच मई के पहले हफ्ते में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है और विभिन्न हिस्सों में बारिश, धूल भरी आंधी, वज्रपात और ओलावृष्टि जैसी मौसमी गतिविधियों की संभावना जताई गई है।

Read More: #SarkaronIBC24: नक्सल ऑपरेशन पर सियासी पारा हाई, सरकार की मंशा पर सवाल क्यों खड़े कर रही कॉग्रेस? जानें 

इसी बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है।​ विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत, जिसमें पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्य शामिल हैं, में धूल भरी आंधी, वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना है। इसके अलावा, गुजरात और राजस्थान में भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की गई है। दिल्ली-एनसीआर में भी अगले दो दिनों में बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है, जिनकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।

Read More: Ashok Leyland Share Price: ब्रोकरेज की ताजा रिपोर्ट में मुनाफे के संकेत, यह स्टॉक दिला सकता है बड़ा फायदा – NSE: ASHOKLEY, BSE: 500477 

यूपी में होगी बारिश

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों के लिए भी चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा कि प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जगहों पर भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की है।

Read More: Dream 11 Winner: रातों-रात चमकी इस युवक की किस्मत, Dream11 पर 39 रुपए की टीम बनाकर जीते 4 करोड़ रुपए, अब पूरे गांव में खुशी का माहौल 

राजधानी में भी बदलेगा मिजाज

इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली में भी मौमस का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने यहां अगले दो दिनों में भारी की संभावना चताई है। इसके साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिनकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।

 

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।