Dream 11 Winner: रातों-रात चमकी इस युवक की किस्मत, Dream11 पर 39 रुपए की टीम बनाकर जीते 4 करोड़ रुपए, अब पूरे गांव में खुशी का माहौल

Dream 11 Winner: रातों-रात चमकी इस युवक की किस्मत, Dream11 पर 39 रुपए की टीम बनाकर जीते 4 करोड़ रुपए, अब पूरे गांव में खुशी का माहौल

  •  
  • Publish Date - May 5, 2025 / 04:55 PM IST,
    Updated On - May 5, 2025 / 04:58 PM IST

Dream 11 Winner | Photo Credti: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मंगल सरोज ने 39 रुपये में Dream11 पर 4 करोड़ रुपये जीतकर अपनी किस्मत बदल दी।
  • मंगल सरोज को जीतने के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त पहचान मिली।
  • उनकी 4 करोड़ रुपये की राशि में से 30% टैक्स के रूप में काटा जाएगा।

कौशांबी: Dream 11 Winner कहा जाता है, “सपना देखना कोई बुरी बात नहीं है,” लेकिन क्या आप जानते हैं, सपना पूरा करना असल में सबसे बड़ी चुनौती है। ऐसा ही एक उदाहण उत्तर प्रदेश में देखने को मिला है। जहां एक युवक ने अपने सपने को पूरा करने के लिए पिछले कई महीनो से dream11 पर टीम बनाकर जीतने का सपना देख रहे थे। लेकिन एक दिन उसका सपना हकीकत में बदल गया और वो 39 रुपए लगाकर गेम खेला और 4 करोड़ रुपए जीत लिया। जिससे उसकी किस्मत चमगक गई।

Read More: #SarkaronIBC24: नक्सल ऑपरेशन पर सियासी पारा हाई, सरकार की मंशा पर सवाल क्यों खड़े कर रही कॉग्रेस? जानें 

Dream 11 Winner मिली जानकारी के अनुसार, मामला कौशंबी जिले का है। दरअसल, यहां रहने वाला एक युवक पिछले कई दिनों से dream11 पर टीम बनाकर जीतने का सपना देख रहा था। इस बीच मंगल सरोज का सपना पूरा हो गया। पंजाब और चेन्नई के बीच खेले गए मैच में मात्र 39 रुपए का टीम बनाया था। जिसके बाद वे 4 करोड़ रुपए जीत गया।

Read More: Ashok Leyland Share Price: ब्रोकरेज की ताजा रिपोर्ट में मुनाफे के संकेत, यह स्टॉक दिला सकता है बड़ा फायदा – NSE: ASHOKLEY, BSE: 500477 

वहीं जब मंगल के कोरड़पति बनने की खबर गांव में फैली, लोग बधाई देने पहुंच गए। सोशल मीडिया पर मंगल प्रसाद छा गया है। मंगल को जीती गई रकम में से केवल 2 करोड़ 80 लाख रुपये ही मिलेंगे, बाकी 30 फीसदी पैसा टैक्स में कट जाएगा। बता दें कि मंगल सरोज पिछले कई महीने पहले ड्रीम11 पर टीम बनाने की शुरुआत की। उन्होंने 29 अप्रैल को ड्रीम 11 पर 39 रुपये लगाकर गेम खेला और 4 करोड़ रुपये जीत लिए।

क्या है Dream11 और कैसे काम करता है?

Dream11 एक ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है, जहां खिलाड़ी किसी मैच के लिए अपनी टीम बनाते हैं और खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अंक कमाते हैं। इसके बाद, विजेता को वास्तविक पैसे के रूप में इनाम मिलता है।

मंगल सरोज ने Dream11 पर 39 रुपए में कितने पैसे जीते?

मंगल सरोज ने Dream11 पर केवल 39 रुपये लगाकर पंजाब और चेन्नई के बीच खेले गए मैच में 4 करोड़ रुपये जीतने में सफलता प्राप्त की।

मंगल को जीतने के बाद कितने पैसे मिलेंगे और क्यों?

मंगल को जीतने के बाद 4 करोड़ रुपये में से केवल 2.8 करोड़ रुपये मिलेंगे, क्योंकि 30% टैक्स के रूप में कट जाएगा।