रायपुर: #SarkaronIBC24 , सरकार की शुरुआत छत्तीसगढ़ के कर्रगुट्टा की पहाड़ियों पर चल रहे नक्सल ऑपरेशन से…बीजापुर-तेलंगाना बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से जवान मोर्चे पर डटे हैं.. इसे नक्सलसियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा है… नक्सलियों का खात्मा नजदीक है.. लेकिन जैसे-जैसे ये ऑपरेशन जोर पकड़ा रहा है… प्रदेश का सियासी पारा हाई होता जा रहा है… कांग्रेस भले इस ऑपरेशन का समर्थन कर रही है.. लेकिन वो सरकार की मंशा पर सवाल भी खड़े कर रही है.. बड़ा सवाल ये है कि नक्सलवाद का खात्मा तो सब चाहते हैं.. तो फिर इस पर सियासत क्यों हो रही है….
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई जैसे-जैसे अंतिम पड़ाव की ओर पहुंच रही है… नक्सल ऑपरेशन पर सियासत भी तेज होती जा रही है… जिसकी ताजा मिसाल है… छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ओर से X पर जारी किया गया ये कार्टून पोस्टर.. जिसमें गौतम अडाणी और प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम को दिखाया गया है… अडानी दूरबीन लिए खड़े दिखाई दे रहे है वही उनके सामने दोनों उपमुख्यमंत्री हाथ जोड़कर खड़े हैं..
इस कार्टून पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने इशारों-इशारों में ये सवाल उठाया कि क्या नक्सलियों का सफाया किसी खास मकसद से किया जा रहा है… कांग्रेस ने इस कार्टून के साथ ही X पर लिखा छत्तीसगढ़ महतारी की आड़ में बाप का कर्ज उतारने लगे..आखिर भाजपा का मकसद क्या है !!.. नक्सल की आड़ में बस्तर साफ.. आदिवासियों का अबूझमाड़ साफ.. अडानी-आर्सेलर का कर्जा माफ.. जल जंगल जमीन का रास्ता साफ”
कांग्रेस के इस पोस्ट के बाद बीजेपी भी शांत नहीं बैठी बल्कि इसी पोस्ट की रिपोस्ट करते हुए X पर लिखा.. नक्सलियों के खात्मे की पीड़ा कांग्रेस को जमकर हो रही है, नक्सलियों के जरिये उगाही करने वाली कांग्रेस का ये दुख यदा-कदा उनके टाइम लाइन में दिख ही जाता है। और सभी जानते हैं अडानी ग्रुप को सबसे बड़ा काम छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने ही दिया था..
read more: मलेशियाई प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में शहबाज शरीफ ने कहा: पहलगाम हमले से पाक का कोई संबंध नहीं
नक्सल ऑपरेशन और गौतम अडाणी को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में सियासी अदावत सोशल मीडिया तक सीमित नहीं है.. बल्कि जुबानी जंग भी जोरों पर है… पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने नक्सल ऑपरेशन को लेकर पूछा कि क्या बस्तर को उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए तैयार किया जा रहा है…
अमरजीत भगत, पूर्व मंत्री ने कहा कि नक्सल समस्या का समाधान हर कोई चाहता है.. लेकिन आदिवासियों और बस्तर के बर्बादी के तर्ज पर नहीं.. पहले भी कई बार कहा गया कि नक्सल समस्या 1 साल में खत्म हो जाएगा.. हो सकता है अडानी के लिए बस्तर साफ किया जा रहा हो या सच में नक्सलियों का खत्म चाह रहे हो
कांग्रेस ने नक्सल ऑपरेशन पर सवाल उठाए तो बीजेपी ने भी पलटवार किया.. कांग्रेस पर नक्सलियों की भाषा बोलने का आरोप लगाया…
read more: बाबिल ने पुन: शुरू किया अपना इंस्टाग्राम अकाउंट, कहा- वीडियो की व्यापक रूप से गलत व्याख्या की गई
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गौतम अडाणी के खिलाफ मुखर रहे हैं.. छ्त्तीसगढ़ कांग्रेस राहुल गांधी की ही लाइन पर चल रही है…चंद दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे लेकर कांग्रेस पर तंज कस चुके हैं.. 2 मई को पीएम मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम के विझिनजाम सीपोर्ट का उद्धाटन किया था तब मंच पर पीएम के साथ उद्योगपति गौतम अडाणी, केरल के सीएम पिनराई विजयन और कांग्रेस सांसद शशि थरुर भी मौजूद थे.. तब पीएम ने कहा था कि ये कार्यक्रम कई लोगों की नींद उड़ाने वाला है…
कांग्रेस में भले गौतम अडानी का विरोध खत्म नहीं हो रहा हो लेकिन ये भी सच है कि कांग्रेस के सहयोगी दलों से गौतम अडाणी की नजदीकी और स्वीकार्यता बढ़ती जा रही है… चाहे वो INDIA गठबंधन के सदस्य केरल सीएम पिनराई विजयन हो या फिर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन.. ऐसे में बड़ा सवाल ये की गौतम अडाणी के नाम पर नक्सल ऑपरेशन पर सवाल खड़े कर कांग्रेस आखिर क्या साबित करना चाह रही है…
सौरभ सिंह परिहार आईबीसी24 रायपुर