CG Weather Update:

CG Weather Update: प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश, जनता को मिलेगी गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update: राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं। हर रोज बढ़ रही गर्मी ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 06:48 AM IST
,
Published Date: April 15, 2025 6:48 am IST
HIGHLIGHTS
  • राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं।
  • हर रोज बढ़ रही गर्मी ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है।
  • लोगों को घर से निकलने में भी परेशानी होने लगी है।

रायपुर: CG Weather Update: राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं। हर रोज बढ़ रही गर्मी ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है। लोगों को घर से निकलने में भी परेशानी होने लगी है। वहीं लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों के लिए राहत भरी खबर सुनाई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिनों में तापमान में गिरावट होगी और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। इतना ही नहीं प्रदेश में तेज हवा के साथ बारिश भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज से शुरू होगा इन राशि के जातको का शुभ समय, हनुमान जी की कृपा से हर काम में मिलेगी तरक्की

प्रदेशवासियों को मिल सकती है गर्मी से राहत

CG Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 2 डिग्री तक तापमान में गिरावट होगी, लेकिन इसके बाद भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री के आसपास ही रहेगा। वहीं दो दिनों के बाद तापमान में फिर से वृद्धि होने की बात भी मौसम विभाग की तरफ से कही गई है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि, अगले पांच दिनों तक छत्तीसगढ़ में मेघ गर्जन और तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। प्रदेश की राजधानी रायपुर, दुर्ग, कवर्धा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, बिलासपुर समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है।