IMD Weather Update : छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में अगले तीन दिनों तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
CG-MP Weather Update : देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि
MP Weather Latest Update | Source : File Photo
नई दिल्ली : CG-MP Weather Update : देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि, अभी कुछ दिनों तक मौसम का तांडव जजारी रहेगा। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल यानी 26 अगस्त के लिए मौसम का पूर्वीनुमान जारी कर दिया है। IMD ने सोमवार को गुजरात, राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, कोकण और गोवा के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़। झारखंड,ओड़िशा और कर्नाटकर के समुद्री तटीय इलाकों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जगहों पर होगी बारिश
CG-MP Weather Update : दक्षिण भारत के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि, केरल, माहे में 25 से 31 अगस्त, तेलंगाना में 25 और 29 अगस्त, उत्तर आंतरिक कर्नाटक में 25, 26 और 31 अगस्त, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 25, 29 और 30 अगस्त, तटीय कर्नाटक में 27-28 और 30 और 31 अगस्त को भारी बारिश होगी। उत्तर पश्चिमी भारत के लिए मौसम विभाग का कहना है कि, उत्तर प्रदेश में 25 और 26 अगस्त, उत्तराखंड में 25 और 27 अगस्त, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में 26-29 अगस्त, हिमाचल प्रदेश में 27, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 27 और 28 अगस्त को भारी बारिश होगी। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में 25, 27, पूर्वी राजस्थान में 27 अगस्त को बहुत भारी बारिश होगी।

Facebook



