Video: उफ़नते नाले को पार करते हुए बहा बाइक सवार, इधर सिकासेर बांध के 5 गेट खोले गए
Bike rider crossing the overflowing drain: अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ में बीते कई दिनों से अलग अलग जिलों में बारिश हो रही है, बीते दो सप्ताह से पानी के लिए तरस रहे सरगुजा संभाग पर भी बादल मेहरबान हुए हैं और बीते दो दिनों से यहां पर बारिश हो रही है जिसके कारण तमाम नदी नाले उफान पर आ गए हैं। इसी बीच उफनते नाले में एक बाइक सवार बह गया। युवक उफ़नते नाले में बाइक पार कर रहा था। यह घटना दरिमा थाना क्षेत्र के छिंदकालो की बताई जा रही है। हालाकि नाले में बह रहे युवक को आसपास के लोगों ने बचा लिया और उसके लिए मसीहा बन गए। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
इधर गरियाबंद में सिकासेर बांध के 5 गेट खोले गए हैं, 6264 क्यूसेक छोड़ा पानी जा रहा है, सिकासेर बांध में 90% पानी भरा है, बढ़ते जल स्तर के चलते पानी छोड़ा गया है, 13 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है। पैरी नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है।
read more: प्रदेश में फिर हुआ 4 IPS अधिकारियों का तबादला, इधर दो थाना प्रभारी भी बदले गए
read more: सौंफ खाने से होते हैं कई फायदे, रहती है औषधीय गुणों की भरमार, इन रोगों से मिलता है छुटकारा

Facebook



