Reported By: Sandeep Shukla
,Heavy Rain In Raipur
रायपुर: Heavy Rain In Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत आस-पास के जिलों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। ऐसा इसलिए क्योंकि राजधानी रायपुर समेत अन्य इलाकों में अचानक से तेज बारिश शुरू हो रही है। अचानक गरज-चमक के साथ शुरू हुई बारिश ने मौसम खुशनुमा कर दिया है। अचानक शुरू हुई तेज बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।
Heavy Rain In Raipur : बता दें कि, राजधानी रायपुर में पिछले कुछ दिनों से मानसून पर ब्रेक लग गया था। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश नहीं हो रही थी। बारिश नहीं होने से जनता उमस और गर्मी से परेशान थी। खासकर राजधानी रायपुर में जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसी बीच मंगलवार शाम अचानक शुरू हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है और जनता को गर्मी से राहत मिली है।