Weather Update: फिर बदलेगा मौमस का मिजाज, होली पर कई जिलों में होगी बारिश, जाने मौसम विभाग का ताजा अपडेट

Weather Update: फिर बदलेगा मौमस का मिजाज, होली पर कई जिलों में होगी बारिश, जाने मौसम विभाग का ताजा अपडेट

Weather Update: फिर बदलेगा मौमस का मिजाज, होली पर कई जिलों में होगी बारिश, जाने मौसम विभाग का ताजा अपडेट

CG Weather Update | Photo Credit: IBC24 file image

Modified Date: March 9, 2025 / 12:16 pm IST
Published Date: March 9, 2025 12:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश में 11-12 मार्च को तेज हवाएं चलने की संभावना।
  • 14 मार्च को यूपी के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान, तापमान में गिरावट।
  • 9 मार्च को उत्तर प्रदेश के 75 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया, मौसम सामान्य रहेगा।

नई दिल्ली: Weather Update देशभर में ठंड की विदाई होने के बाद अब फिर से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कई राज्यों में गर्मी की दस्तक के बाद तापमान इस कदर बढ़ गया है कि लोग परेशान हो गए हैं। बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है।

Read More: CM Yogi Will Meet PM Modi: पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे सीएम योगी, कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा 

Weather Update दरअसल, मौसम विभाग ने एक नया पश्चिमी विक्षोभ फिर से एक्टिव होने की बात कही है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों फिर बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार बारिश की वजह से कई जिलों के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है। फिलहाल अगले 72 घंटों तक उत्तर प्रदेश में तेज धूप का असर दिखाई देगा।

 ⁠

Read More: Rape With 5 Year Old Girl: बुजुर्ग ने पांच साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, घिनौनी हरकत का ऐसे हुआ खुलासा 

9 मार्च को राज्य के 75 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है, जिसका मतलब है कि इन जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। 10 मार्च को भी यूपी के मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, और दिनभर मौसम ठंडा और सुहावना रह सकता है। हालांकि, 11 और 12 मार्च को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी संभाग में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इस दौरान लोगों को धूल और गंदगी से भी परेशानी हो सकती है।बड़ी खबर यह है कि 14 मार्च को कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है।

Read More: Jagdeep Dhankhar Health Update Today: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, देर रात आनन फानन में एम्स में कराया गया भर्ती, जानिए कैसी है उनकी हालत

बारिश और तेज हवाओं से गिरेगा तापमान

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 9 मार्च को फिर से उत्तर प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में एक्टिव हो रहा है। इसकी वजह से होली के दिन यूपी के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं। 12 मार्च के बाद फिर से यूपी के दोनों संभागों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के मुताबिक शनिवार को यूपी में सबसे कम तापमान बहराइच जिले में दर्ज किया गया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।