Weather Update: यूपी-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में बारिश-आंधी से गिरेगा पारा, यहां 45 डिग्री पहुंचेगा तापमान, IMD ने जारी किया अलर्ट
Weather Update: यूपी-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में बारिश-आंधी से गिरेगा पारा, यहां 45 डिग्री पहुंचेगा तापमान, IMD ने जारी किया अलर्ट
IMD Monsoon Alert/ Image Credit: IBC24 File
Weather Update: देश में इन दिनों लोग तपती गर्मी से परेशान हैं। गर्म हवाओं ने लोगों को हलाकान कर रख दिया है। वहीं अब मौसम विभाग का नया अपडेट सामने आया है। बता दें कि अगले 24 घंटे में बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और विदर्भ में 1 या 2 स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की आशंका है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
Read more: Google Wallet: भारत में लॉन्च हुआ ‘गूगल वॉलेट’, गूगल Pay से है बिल्कुल अलग, यहां देखें फीचर्स
यूपी-राजस्थान में मौसम का हाल
बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां गर्मी और लू से जल्द राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में 13 मई तक के लिए आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है। वहीं, राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी। आने वाले दो से तीन दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 8 और 9 मई को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
Read more: Pension System: बुढ़ापे में पेंशन की नो टेंशन… सरकार की ये स्कीम देगी जबरदस्त लाभ, जानें किसमें मिलेगा कितना फायदा
इन राज्यों में तेज होगी बारिश की गतिविधियां
Weather Update: तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां धीरे-धीरे तेज़ हो जाएंगी. पूर्वी और दक्षिणी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है. गुजरात, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति संभव है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिमी भारत में गुजरात, राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में गर्मी की लहर चलने की उम्मीद है. पूर्वोत्तर बिहार और पूर्वोत्तर असम के ऊपर निचले क्षोभमंडल स्तरों पर एक चक्रवाती सर्कुलेशन मौजूद है।

Facebook



