Weather Update Today: बदलने वाला है मौसम का मिजाज, 29 नवंबर तक भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने इन हिस्सों के लिए जारी किया अलर्ट
Weather Update Today: बदलने वाला है मौसम का मिजाज, 29 नवंबर तक भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने इन हिस्सों के लिए जारी किया अलर्ट
MP Weather Latest Update | Source : File Photo
नई दिल्ली: Weather Update Today देश के सभी राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है। कही गुलाबी ठंड का कहर देखने को मिल रहा है तो कही कपकपी ठंक से लोग परेशान हो रहे हैं। रात तो रात अब दिन में भी लोगों को गर्म कपड़े की जरूरत पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर कई हिस्सों में बारिश की भी संभावना बनी हुई है। बात करें उत्तराखंड की तो यहां बारिश की संभावना बनी हुई है।
Weather Update Today मौसम विभाग के अनुसार, 29 नवंबर से राज्य में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावाना है। वर्षा और हिमपात से तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं आज 28 नवंबर को सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। मैदानी इलाकों में सुबह के समय कोहरा देखने को मिला है।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तराखंड में 28 नवंबर यानी गुरुवार को तमाम जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा। देहरादून का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है। बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इन राज्यों में भी बारिश की संभावना
बंगाल की खाड़ी में तूफान फेंगल ने दस्तक दे दी, जिससे तमिलनाडु और पुडुचेरी में 28 नवंबर को भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। अगर आंध्र प्रदेश की बात करें तो यहां 29 नवंबर तक जमकर बादल बरसेंगे। केरल और माहे में 28 नवंबर तक बरसात का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 29 नवंबर को वर्षा होने के आसार हैं।

Facebook



