Weather Update Today: अब बदलेगा मौसम का मिजाज, ठंड के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update Today LIVE: अब बदलेगा मौसम का मिजाज, ठंड के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update Today: अब बदलेगा मौसम का मिजाज, ठंड के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update Today/Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: January 23, 2025 / 06:58 am IST
Published Date: January 23, 2025 6:58 am IST

नई दिल्ली: Weather Update Today LIVE इस समय देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसके चलते तापमान में जबरदस्त गिरावट आई है। वहीं कड़ाके की ठंड से अब लोग रात तो रात अब दिन में भी गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए हैं। दूसरी ओर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सितम भी जारी है। वहीं बात करे उत्तर प्रदेश की तो यहां मौसम की दोहरी मार देखने को मिल रहा है। यहां ठंड के साथ बारिश की संभावना बन रही है।

Read More: Corruption in Anganwadi: आंगनबाड़ी के बर्तन खरीदी में भारी भ्रष्टाचार! 810 रुपए में एक चम्मच तो 1348 रुपए में एक करक्षी, CG से जुड़े MP में हुए घोटाले के तार 

Weather Update Today LIVE मौसम विभाग के अनुसार, कुछ जिलों में बूंदाबांदी होने की संभावना है। वहीं पूर्व उत्तर में घना कोहरा का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आसमान में हल्का कोहरा छाया रहेगा। धुंध का असर भी दिखाई पड़ेगा।‌ लेकिन दोपहर में तेज धूप निकलेगी। 24 और 25 जनवरी को भी यही स्थिति रह सकती है।

 ⁠

Read More: IND vs ENG t20 Match: भारत ने किया साबित.. हम ही हैं ‘टी20 क्रिकेट के चैम्पियन’.. इंग्लैण्ड को 7 विकेट से दी शिकस्त

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में घने कोहरे का असर दिखाई पड़ेगा। जिसमें संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर आदि जिले शामिल है। यहां पर आज बुधवार की रात से 23 जनवरी की सुबह तक घना कोहरा दिखाई दी है। जिससे तापमान में भी कमी आई है। आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में भी तापमान अधिक दर्ज किया गया। तेज धूप के कारण लोगों को गर्मी का एहसास हुआ।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।