Weather Update Today: अप्रैल के आखिरी हफ्ते में होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट
नई दिल्ली : Weather Update Today: मौसम के बदले मिजाज ने इस साल वैज्ञानिकों को हैरत में डाल रखा है। फरवरी के अंत में जिस तरीके से गर्मी बढ़ी
Weather Update
नई दिल्ली : Weather Update Today: मौसम के बदले मिजाज ने इस साल वैज्ञानिकों को हैरत में डाल रखा है। फरवरी के अंत में जिस तरीके से गर्मी बढ़ी थी, जिससे चिंता पैदा हो गई थी कि इस साल गर्मी नए रिकॉर्ड तोड़ सकती है। लेकिन उसके बाद पहले मार्च और अब अप्रैल में रह-रहकर आ रहे पश्चिमी विक्षोभों की वजह से अब तक मौसम लगभग सुहावना बना हुआ है। बीच-बीच में थोड़ी बहुत गर्मी बढ़ती है लेकिन तभी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश का सिलसिला शुरू हो जाता है। अब मौसम विभाग (IMD) ने इस महीने के आखिरी सप्ताह के लिए ताजा अपडेट जारी किया है, जिसे आपको जानना चाहिए।
अप्रैल का आखिरी वीकेंड होगा सुहावना
Weather Update Today: मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अप्रैल के इस आखिरी सप्ताह में भी अधिकतम मौसम सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस तक कम रहेगा। इस दौरान मौसम अमूमन सुहावना बना रहेगा और तेज गर्मी नहीं होगी। इस अवधि में दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में मौसम करवट लेगा. IMD की मानें तो देश के कई इलाकों में 25 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच में जोरदार बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें : आज से भाजयुमो राज्य के कई जिलों के रोजगार कार्यालय का घेराव करेगी
लू के लौटने की उम्मीद नहीं
Weather Update Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि अप्रैल के अंत तक मौसम अब ऐसा ही बना रहेगा और लू के लौटने की फिलहाल संभावना नहीं है।शुक्रवार से बारिश का नया दौर शुरू होने से लोगों को सुहावने वीकेंड का आनंद मिलेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 26 अप्रैल से और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में 28 अप्रैल से बारिश होने का अनुमान है।
दिल्ली-एनसीआर में इस दिन होगी बारिश
Weather Update Today: दिल्ली एनसीआर की बात करें 27- 28 अप्रैल को तेज गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई जा रही है। इससे वायु प्रदूषण से निपटने में भी मदद मिलेगी। वहीं केरल में 24 अप्रैल से 27 अप्रैल और तेलंगाना में 27 अप्रैल को छिटपुट स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। जबकि अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 28 अप्रैल को बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में 25 से 27 अप्रैल तक बारिश का अनुमान लगाया गया है।
यह भी पढ़ें : आज सीएम बघेल रायपुर ग्रामीण विधानसभा के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे…
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
Weather Update Today: प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट ने भी कुछ ऐसा ही अनुमान व्यक्त करते हुए कहा है कि यूपी, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु और केरल में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल में भी इसी अवधि में बारिश हो सकती है। सिक्किम, ओडिशा और रायलसीमा में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है।

Facebook



