CG Weather Update Today: आज कहां होगी बारिश, किन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, एक क्लिक में जानें मौसम का पूरा अपडेट

CG Weather Update Today: प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत आस-पैसा के इलाकों में गुरूवार तड़के बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों

Edited By :  
Modified Date: June 19, 2025 / 07:45 AM IST
,
Published Date: June 19, 2025 7:42 am IST
CG Weather Update Today: आज कहां होगी बारिश, किन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, एक क्लिक में जानें मौसम का पूरा अपडेट
HIGHLIGHTS
  • गुरूवार तड़के रायपुर समेत आस-पैसा के इलाकों में बारिश हुई है।
  • मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
  • रायपुर में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ की जनता को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत आस-पैसा के इलाकों में गुरूवार तड़के बारिश हुई है। सुबह-सुबह हुई बारिश के चलते मौसम में ठंडक बनी हुई है। बारिश के बाद रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में बदल छाए हुए हैं। वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रायपुर में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Mausam: मानसून की एंट्री होते ही भीगा पूरा प्रदेश.. आज इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट 

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में आज दिन भर बदल छाए रहेंगे। इतना ही नहीं रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, बालोद, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर समेत अन्य जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम के अचानक करवट लेने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें: IMD Issued Alert of Heavy Rain: इन 20 जिलों में आज मूलाधार बारिश की चेतावनी.. मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.. स्कूलों को बंद रखने के आदेश

मौसम विभाग ने लोगों से की अपील

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए यह भी कहा है कि, तेज हवा और आंधी के साथ बारिश होगी। इतना ही नहीं बारिश के दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि, बारिश के दौरान पेड़ के नीचे या फिर खुली जगहों में ना रहे। बारिश के दौरान लोगों से घटों में रहने की अपील मौसम विभाग ने की है।