Aaj ka Mausam: मानसून की एंट्री होते ही भीगा पूरा प्रदेश.. आज इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

Aaj ka Mausam: मानसून की एंट्री होते ही भीगा पूरा प्रदेश.. आज इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

  •  
  • Publish Date - June 19, 2025 / 07:33 AM IST,
    Updated On - June 19, 2025 / 07:36 AM IST

Aaj ka Mausam/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • मंदसौर, रतलाम, बड़वानी समेत कई जिलों में झमाझम बारिश
  • अगले 4 दिन तक बदला रहेगा एमपी का मौसम
  • पानी गिरने से लोगों को भरी गर्मी से मिली राहत

Aaj ka Mausam: भोपाल। मध्यप्रदेश में 3 दिन के अंदर ही मानसून ने पूरा एमपी कवर कर लिया है। भोपाल -जबलपुर में मानसून एंटर कर चुका है। केवल भिंड में ही मानसून पहुंचना बाकी रह गया है। मंदसौर, रतलाम, बड़वानी समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। मध्य प्रदेश में 24 घंटों में 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी भोपाल और जबलपुर में झमाझम बारिश के आसार हैं।

Read More: Cyber ​​Fraud: सावधान! सोशल मीडिया पर मशहूर ASP के नाम से हो रही ठगी, लोगों को ऐसे मैसेज भेजकर बना रहे शिकार

MP Weather Latest Update

इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को तेज आंधी के साथ बारिश हुई। पानी गिरने से लोगों को भरी गर्मी से राहत मिली। बता दें कि, एमपी में वर्तमान में चार सिस्टम एक्टिव हैं। अगले 4 दिन तक एमपी का मौसम ऐसा ही रहने वाला है। वहीं, आज मध्य प्रदेश के पश्चिमी और पूर्व में मौसम सबसे ज्यादा सक्रिय रहेगा। बड़वानी, झाबुआ, धार, रतलाम, मंदसौर, नीमच, गुना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनुपपुर, डिंडोरी और बालाघाट में भारी बारिश, वज्रपात और 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

इन जिलों में येलो अलर्ट

भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, इदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्ना जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Read More: CM Dr. Mohan Yadav News: रानी लक्ष्मीबाई के 167वें बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम डॉ मोहन यादव, मंच से की महानाट्य के लिए 5 लाख रूपए देने की घोषणा

Aaj ka Mausam: इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज गुजरात, ओडिशा, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कोंकण-गोवा, असम, मेघालय अरुणाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, झारखंड के लिए मौसम विभाग ने आज रेड अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के अनुमान के चलते रांची के सभी स्कूल गुरुवार को बंद रहेंगे।

 

 

क्या पूरे मध्यप्रदेश में मानसून पहुंच चुका है?

लगभग पूरा मध्यप्रदेश मानसून की चपेट में आ चुका है। केवल भिंड जिला ऐसा है, जहां मानसून अभी तक नहीं पहुंचा है।

क्या मध्यप्रदेश में अगले कुछ दिन बारिश जारी रहेगी?

हां, अगले 4 दिन तक मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

किन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश और खतरा रहने वाला है?

बड़वानी, झाबुआ, धार, रतलाम, मंदसौर, नीमच, गुना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनुपपुर, डिंडोरी और बालाघाट में भारी बारिश, वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी है।