Bhupesh Baghel Speech in Rajim: चुनाव से पहले भूपेश बघेल ने खेला बड़ा दांव, कहा- सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली फ्री
200 units of electricity free in CG: चुनाव से पहले भूपेश बघेल ने खेला बड़ा दाव, कहा सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली फ्री
Karj Mafi in CG
राजिम। 200 units of electricity free in CG छत्तीसगढ़ में विधानभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं, ऐसे में सभी नेता प्रदेश के कई क्षेत्रों में चुनावी सभा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज सीएम भूपेश बघेल राजिम पहुंचे हुए है। वहां उन्होंने आम सभा को संबोधित किया। सीएम भूपेश ने राजिम माता, राजीव लोचन भगवान, कुलेश्वर महादेव के जयकारे से भाषण की शुरुआत की।
200 units of electricity free in CG जिसके बाद कहा कि राहुल गांधी ने जीतने वादा किया है, सबस के सब पूरा हुआ है, बल्कि उससे ज्यादा किया है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल में रमन ने सबको ठका है। इनकी बात में कोई भरोसा नहीं है। मोदी ने काला धन, 2 करोड़ नौकरी का वादा किया, लेकिन कुछ नहीं किया।
उन्होंने आगे कहा क उन्हें सिर्फ अडानी का विकास समझा में आता है। हमने 16 गारंटी दी है, सरकार दोबारा बनी तो उन्हे भी पूरा करेंगे। 200 यूनिट बिजली फ्री होगी। 42 लाख परिवार को बिजली बिल पटाने की जरूरत नहीं होगी।

Facebook



