CG Vidhan Sabha Chunav: छत्तीसगढ़ में भी चलेगा बुलडोजर, बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- परिवर्तन यात्रा से डरी कांग्रेस ने किया भरोसा यात्रा का ऐलान

Bulldozer will run in Chhattisgarh also: अरुण साव ने कांग्रेस के शुरू होने वाले भरोसा यात्रा पर निशाना साधा है, कहा कि भाजपा के परिवर्तन यात्रा से कांग्रेस डरी हुई है। आननफानन में भरोसा यात्रा निकाल रही है । छत्तीसगढ़ की जनता को कांग्रेस पर अब बिल्कुल भी भरोसा नही हैं।

CG Vidhan Sabha Chunav: छत्तीसगढ़ में भी चलेगा बुलडोजर, बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- परिवर्तन यात्रा से डरी कांग्रेस ने किया भरोसा यात्रा का ऐलान
Modified Date: September 23, 2023 / 11:10 pm IST
Published Date: September 23, 2023 11:08 pm IST

CG Vidhan Sabha Chunav: गरियाबंद। राजिम विधानसभा में परिवर्तन यात्रा में पहुँचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि परिवर्तन लेकर आओ छत्तीसगढ़ में कानून का राज होगा, गुंडागर्दी करने वालों पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी का बुलडोजर छत्तीसगढ़ में भी चलेगा। वही अरुण साव ने कांग्रेस के शुरू होने वाले भरोसा यात्रा पर निशाना साधा है, कहा कि भाजपा के परिवर्तन यात्रा से कांग्रेस डरी हुई है। आननफानन में भरोसा यात्रा निकाल रही है । छत्तीसगढ़ की जनता को कांग्रेस पर अब बिल्कुल भी भरोसा नही हैं।

इधर जिला मुख्यालय गरियाबंद में भाजपा ने आज परिवर्तन यात्रा निकाली, जिसमें तीन केंद्रीय मंत्रियों तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने शिरकत की परिवर्तन यात्रा नगर के प्रमुख स्थानों से गुजरी इस दौरान राजिम विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू भी मौजूद रहे। परिवर्तन यात्रा के दौरान भाजपाइयों ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेसी छत्तीसगढ़ को लूटने में लगे हैं लुटाने में लगे हैं, भंवरा चलने और गेड़ी चढ़ाने से सरकार नहीं चलती। लोगों के लिए कुछ करना पड़ता है, सड़क और निर्माण कार्य प्रदेश में बेहद कम हो रहे हैं, विकास अब नजर नहीं आ रहा।

CG Vidhan Sabha Chunav: प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा कि 5 साल में आत्मानंद स्कूल के अलावा कोई नया स्कूल नहीं खोला गया। महिला अपराध कई गुना अधिक बढ़ गया है, जिस दिन प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ आई थी उसी दिन एक बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ। मगर प्रियंका खामोश रही गरीबों के लिए मोदी जी ने जो आवास की राशि भिजवाई थी उसे भूपेश बघेल ने लंबे समय तक रोके रखा। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने किसान के बेटे पर भरोसा जताया है और रोहित साहू को राजिम विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए प्रत्यासी तय किया है, जब बीजेपी आएगी तभी सुशासन आएगा इसीलिए छत्तीसगढ़ में अब बदलाव की जरूरत नजर आ रही है। 2003 की तरह परिवर्तन यात्रा हम निकल रहे हैं। जनता हमारे साथ है।

 ⁠

read more: रविवार को बन रहा शोभना योग का संयोग, सूर्य की तरह चमकेगी इन राशियों की किस्मत 

read more: IND vs AUS 2nd ODI : दूसरे वनडे मैच में बारिश का साया…! इंदौर स्टेडियम की पिच को देखते हुए भारतीय टीम में हो सकता है बदलाव? जानें किसे मिलेगा मौका…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com