CG BJP fourth list: छत्तीसगढ़ बीजेपी की आखिरी सूची जारी, शेष चार सीटों के प्रत्याशियों का ऐलान…देखें सूची
CG BJP fourth list: CG BJP fourth list: रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी की आखिरी सूची जारी, शेष चार सीटों के प्रत्याशियों का ऐलान...देखें सूची

BJP released the list of star campaigners in MP
CG BJP fourth list: रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने आखिरी शेष चार उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस सूची में बीजेपी ने अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल को, बेलतरा से सुशांत शुक्ला, कसडोल से धनीराम धीवर, बेमेतरा से दीपेश साहू को टिकट दिया गया है।
बता दें कि अंबिकापुर से कांग्रेस से टीएस सिंहदेव उपमुख्यमंत्री चुनाव लड़ रहे हैं, पिछली बार उनके खिलाफ भाजपा ने अनुराग सिंहदेव को टिकट दिया था। भारतीय जनता पार्टी ने अपनी बची हुई चार सीटों में जिन प्रत्याशियों की घोषणा की है उनमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और वर्तमान विधायक रजनीश सिंह की टिकट कट गई है।
cg bjp candidate last list