CG BJP fourth list: छत्तीसगढ़ बीजेपी की आखिरी सूची जारी, शेष चार सीटों के प्रत्याशियों का ऐलान…देखें सूची

CG BJP fourth list: CG BJP fourth list: रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी की आखिरी सूची जारी, शेष चार सीटों के प्रत्याशियों का ऐलान...देखें सूची

BJP released the list of star campaigners in MP

Modified Date: October 25, 2023 / 02:11 PM IST
Published Date: October 25, 2023 1:37 pm IST

CG BJP fourth list: रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने आखिरी शेष चार उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस सूची में बीजेपी ने अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल को, बेलतरा से सुशांत शुक्ला, कसडोल से धनीराम धीवर, बेमेतरा से दीपेश साहू को टिकट दिया गया है।

बता दें कि अंबिकापुर से कांग्रेस से टीएस​ सिंहदेव उपमुख्यमंत्री चुनाव लड़ रहे हैं, पिछली बार उनके खिलाफ भाजपा ने अनुराग सिंहदेव को टिकट दिया था। भारतीय जनता पार्टी ने अपनी बची हुई चार सीटों में जिन प्रत्याशियों की घोषणा की है उनमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और वर्तमान विधायक रजनीश सिंह की टिकट कट गई है।

read more: CG BJP fourth list: छत्तीसगढ़ बीजेपी की आखिरी सूची जारी, शेष चार सीटों के प्रत्याशियों का ऐलान…देखें सूची

cg bjp candidate last list

 

लेखक के बारे में

लेखक डॉ.अनिल शुक्ला वर्ष 2019 से छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में सीनियर एसोसिएट प्रोड्यूसर और शिफ्ट इंचार्ज हैं। वर्ष 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट, सतना, मध्यप्रदेश से पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। इसके पहले महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा, महाराष्ट्र से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ से एम.एससी इन इलेक्ट्रानिक मीडिया (M.sc EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पर आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इनके अलावा गुरूघासीदास विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। लेखक ने पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एण्ड मासकम्यूनिकेशन (PGDJMC) और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल डेवलेपमेंट (PGDRD) विषय में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। लेखक ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता निभाया है। तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। लेखक को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।