Renukaswamy Murder Case: रेणुकास्वामी हत्याकांड में अभिनेता दर्शन और अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की थी जमानत

Renukaswamy Murder Case: रेणुकास्वामी हत्याकांड में अभिनेता दर्शन और अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की थी जमानत

Renukaswamy Murder Case: रेणुकास्वामी हत्याकांड में अभिनेता दर्शन और अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की थी जमानत

Renukaswamy Murder/Image Source: IBC24

Modified Date: August 15, 2025 / 02:14 pm IST
Published Date: August 15, 2025 2:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रेणुकास्वामी हत्याकांड मामला,
  • अभिनेता दर्शन और अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा गिरफ्तार,
  • सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की थी जमानत

बेंगलुरु: Renukaswamy Murder Case: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक बड़ी आपराधिक घटना में अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा और अभिनेता दर्शन को रेणुकास्वामी हत्याकांड के सिलसिले में बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों की जमानत रद्द किए जाने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।

Read More : स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रीय जेल से 18 कैदी रिहा, काट रहे थे उम्रकैद की सजा, दशकों बाद अपनों से मिले तो छलक पड़ी आंखें

Renukaswamy Murder Case: पुलिस सूत्रों के अनुसार एक विशेष टीम ने पवित्रा गौड़ा को उनके घर से हिरासत में लिया जबकि अभिनेता दर्शन को होसाकेरेहल्ली स्थित उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी के घर से गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि दर्शन गिरफ्तारी से बचना चाहते थे और अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण की योजना बना रहे थे लेकिन पुलिस को उनके ठिकाने की जानकारी मिल गई और उन्हें पकड़ लिया गया। मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि 33 वर्षीय रेणुकास्वामी, जो पवित्रा गौड़ा का प्रशंसक था ने उन्हें कथित रूप से अश्लील संदेश भेजे थे। इससे नाराज़ होकर अभिनेता दर्शन ने उनकी हत्या कर दी।

 ⁠

Read More : स्वतंत्रता दिवस समारोह में जा रहे छात्रों को रफ्तार तेज वाहन ने कुचला, एक की मौत, दो घायल

Renukaswamy Murder Case: रेणुकास्वामी का शव 9 जून 2024 को बेंगलुरु के सुमनहल्ली इलाके में एक अपार्टमेंट के पास नाले के किनारे पाया गया था। जांच में सामने आया है कि इस अपराध की सूत्रधार पवित्रा गौड़ा ही थी। पुलिस के अनुसार, उन्होंने न सिर्फ अन्य आरोपियों को उकसाया, बल्कि उनके साथ मिलकर हत्या की साजिश भी रची और उसमें सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्हें इस हत्याकांड में मुख्य कारण माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और केस में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच जारी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।