CG Election Result 2023
रायपुर: आज सामने आये चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों में तीन राज्यों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। एमपी में जहाँ उनके सत्ता में आने का सपना चकनाचूर हो गया तो वही छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया। सबसे करारी हार का सामना कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में करना पड़ा। पिछली बार प्रचंड सीटों के साथ सरकार में आई कांग्रेस की सीट इस बार आधी रह गई। हार से हैरान
छत्तीसगढ़ में मिली इस हार के बाद कुमारी शैलजा ने आईबीसी24 से बातचीत की है। कुमारी शैलजा ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह की हार का सामना उन्हें करना पड़ा है इसकी उन्हें खुद भी उम्मीद नहीं थी। शैलजा ने कहा की वह इस हार निराश है और इस वह परिणामों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने जीतने वाले सभी विधायकों को बधाई दी साथ ही भाजपा को भी सरकार में वापसी पर शुभकामनाएँ दी।
शैलजा ने कहा कि इस बार उनके कई बड़े सीनियर नेताओं को भी हार का मुँह देखना पड़ा जो कि हैरान करने वाला है। क्या वर्कर्स नाराज थे या फिर वह जनता से कनेक्ट नहीं हो पाए इसकी समीक्षा करेंगे। शैलजा ने दावा किया कि प्रदेश की किसान खुश थे। भाजपा जिसे रेवड़ी बांटना कहते थी आखिर में उन्होंने भी वही किया। वह इस परिणाम का आकलन करते हुए हार की वजहों को जानने का प्रयास करेंगे।