CG Election 2023: भूपेश बघेल फिर से सीएम बनकर आएंगे, चुनावी सभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कांग्रेस ईडी से डरने वाली नहीं
CG Election 2023: मल्लिकार्जुन करगे ने कहा कि IT, ED कांग्रेस के यहां हाथ डालती है। रमन सिंह कोविड में बाहर नहीं निकले, चुनाव में बाहर आए जोश लगाना है और रमन सिंह को घर बैठाना है।
CG Election 2023
CG Election 2023: कोरिया। AICC चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने आज कोरिया जिले में कांग्रेस के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों के लिए लड़ती है, BJP अमीरों के लिए। केंद्र सरकार की एजेंसी कांग्रेस नेता पर हाथ डालते हैं लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है मजबूती के साथ खड़ी होगी। भूपेश बघेल फिर से सीएम बनकर आएंगे। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सब वायदे पूरे किए आगे भी पूरे करेंगे।
मल्लिकार्जुन करगे ने कहा कि IT, ED कांग्रेस के यहां हाथ डालती है। रमन सिंह कोविड में बाहर नहीं निकले, चुनाव में बाहर आए जोश लगाना है और रमन सिंह को घर बैठाना है।
बैकुंठपुर में आयोजित इस सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ही प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी पहुंचे हुए हैं। सभा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद हैं।

Facebook



