Chhattisgarh vidhan sabha chunav: असम से आए भाजपा विधायक के गोपनीय दस्तावेज गायब, थाने में दर्ज कराई शिकायत

Chhattisgarh vidhan sabha chunav: पूरे मामले में असम विधायक ने आरोप लगाया है कि मेरे निजी सामान और गोपनीय दस्तावेज गायब हैं, वहीं पूरी घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश है।

  •  
  • Publish Date - August 29, 2023 / 06:35 PM IST,
    Updated On - August 29, 2023 / 06:36 PM IST

Chhattisgarh vidhan sabha chunav: सक्ती। विधानसभा चुनाव को लेकर नब्ज टटोलने सक्ती आए असम के विधायक ने थाने में की शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने विश्राम गृह से गोपनीय दस्तावेज गायब करने का आरोप लगाया है। विधानसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने आए असम के भाजपा विधायक रूप ज्योति कुर्मी अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत लेकर सक्ती थाने पहुंचे और उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल सक्ती के विश्राम गृह का कमरा नम्बर 2 उनके नाम से एक सप्ताह के लिए आरक्षित है, जिसमें कुछ लोग उनकी अनुपस्थिति में अनाधिकृत रूप से घुस गए और कक्ष में रखे उनके सामान से छेड़छाड़ कर दी गई। पूरे मामले में असम विधायक ने आरोप लगाया है कि मेरे निजी सामान और गोपनीय दस्तावेज गायब हैं, वहीं पूरी घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश है।

Chhattisgarh vidhan sabha chunav 2023: बता दें कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय विधायक प्रवास कार्यक्रम के तहत सप्ताह भर पहले आए बिहार, झारखंड, उड़ीसा असम के 58 विधायक छत्तीसगढ़ के अलग-अलग विधानसभाओं में 8 दिन तक भ्रमण करने के बाद आज लौटने लगे हैं । अपने आठ दिनों के भ्रमण के दौरान इन विधायकों ने 58 विधान सभा की कुंडली तैयार की है । जिसे वे राष्ट्रीय नेताओं को सौंपेंगे । इन विधायकों को केंद्रीय नेताओं द्वारा अलग अलग विधानसभा में जाकर वहां के सभी जाति, वर्ग, बुद्धजीवियों किसानोंयुवाओं, महिलाओं सरकारी कर्मचारियों से मिलकर संगठन के कामकाज, मोदी सरकार की योजनाओं, रमन सरकार के 15 साल और भूपेश सरकार साढ़े 4 साल के कार्यकाल,स्थानीय मुद्दे, पिछली हार की वजह आदि की जानकारी लेकर रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी थी ।

read more:  G20 Summit : जी20 समिट में लंगूर की आवाज निकालने वाले ​व्यक्तियों को किया जाएगा तैनात, जानें वजह…

read more:  Gold-Silver Price Today: रक्षाबंधन से पहले फिर बढ़े सोने-चांदी के दाम, यहां जानें आज का लेटेस्ट रेट