Dr Raman Singh On Election: सीएम बनने के सवाल पर डॉ रमन ने कही ये बात.. बताया तय है.. फिलहाल तो भूपेश को हटाना है
फिलहाल तो मुख्यमंत्री भूपेश अब वापसी की तैयारी करें, अभी भूपेश को हटाने का सवाल है।
Dr Raman Singh On Election
रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव सीट से भाजपा के उम्मीदवार डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। यह बयान मीडिया के उस सवाल को लेकर आया है जिसमे उनसे पूछा गया है कि क्या सत्ता में वापसी पर वह फिर से मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी में नजर आएंगे? इस सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने बड़े सधे अंदाज में जवाब दिया है।
पूर्व सीएम ने कहा कि वह इस बार का चुनाव जीतेंगे और विधायक बनेंगे यह पूरी तरह तय है, लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह तय नहीं है। उन्होने कहा कि न ही पार्टी और न ही संगठन के बीच CM के नाम को लेकर कोई समस्या है। फिलहाल तो मुख्यमंत्री भूपेश अब वापसी की तैयारी करें, अभी भूपेश को हटाने का सवाल है।
दरअसल डॉ रमन सिंह प्रत्याशी होने के साथ ही भाजपा के चुनाव प्रचार के कैम्पेनर भी है। वह अपनी सीट के साथ ही हर दिन प्रदेश के अलग-अलग विधानसभाओं का दौरा कर रहे है। वे भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करते हुए मौजूदा राज्य सरकार की नीतियों को लेकर हमले भी कर रहे है।राजनांदगांव में डॉ रमन सिंह के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से गिरीश देवांगन मैदान में है।

Facebook



