Kiran Deo Networth: करोड़ो के आसामी है भाजपा उम्मीदवार किरण देव.. मेयर रहते हुए भी विकास में पिछड़ा रहा जगदलपुर, देखें पूरा ब्यौरा

किरण देव के नाम पर कुल 14.8770 हेक्टेयर यानि कुल करीब 36.761 एकड़ जमीन है। वहीं उनकी पत्नी के नाम पर केवल एक फ्लैट है। वे एलएलबी स्नातक हैं।

Kiran Deo Networth: करोड़ो के आसामी है भाजपा उम्मीदवार किरण देव.. मेयर रहते हुए भी विकास में पिछड़ा रहा जगदलपुर, देखें पूरा ब्यौरा

Kiran Deo Networth

Modified Date: November 6, 2023 / 04:48 pm IST
Published Date: November 6, 2023 4:48 pm IST

जगदलपुर: भाजपा ने इस बार प्रदेश के सबसे है प्रोफ़ाइल सीटों में शुमार जगदलपुर से किरण देव को अपना उम्मीदवार बनाया है। वही कांग्रेस की तरफ से जतिन जायसवाल उन्हें चुनौती दे रहे है। बात अगर किरण देव की करें तो इस बार भाजपा ने संगठन के नेता पर दांव खेला है। उन्हें उम्मीद है की बस्तर के इस सामान्य सीट पर नए चेहरे को मौक़ा देकर पुराना प्रदर्शन को दोहराया जा सकता है। हालाँकि यहाँ भाजपा के लिए चुनौती दूसरी सीटों से कही ज्यादा है।

Niwari News: शिक्षक अपहरण काण्ड का पुलिस ने किया खुलासा, अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

दरअसल टिकट फाइनल होने के बाद से भाजपा इस सीट पर बैकफुट पर नजर आ रही है। पिछली बार की हार से उबरने की कोशिश में जुटी भाजपा ने किरण देव को जरूर मैदान में उतारकर मैदान मारने का मन बना लिया है लेकिन यहाँ के मतदाताओं में किरण देव को लेकर किसी तरह का उत्साह नजर नहीं आ रहा है। भाजपा उम्मीदवार के जनसभाओं में भी अपेक्षाकृत भीड़ नजर नहीं आ रही है जबकि महापौर रहते हुए उनके कामकाज को देखते हुए भी मतदाता उनका मूल्यांकन कर रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भाजपा उम्मीदवार किरण देव क्षेत्र में अबतक भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार करने में नाकाम साबित हुए है।

 ⁠

नहीं है कोई खास उपलब्धि

किरण देव भाजपा के पुराने चेहरों में शुमार रहे है। 2009 में वह जगदलपुर नगर निगम के महापौर के रूप में निर्वाचित हुए थे। लेकिन मेयर रहते हुए भी वह शहर की बुनियादी दिक्कतों को दूर कर पाने में कामयाब नहीं रहे। पेयजल, सड़क जैसे समस्याओं से शहरवासी परेशान रहे, जिस वजह से भी अब उनकी नई भूमिका को लेकर मतदाताओं में संदेह बना हुआ है। जाहिर है ऐसे में उनके लिए जगदलपुर क्षेत्र में फिर से विश्वास कायम कर पाना मुश्किल नजर आ रहा है।

करोड़पति है किरण देव

किरण देव ने अपने नामांकन के दौरान अपनी सम्पति का ब्यौरा निर्वाचन कार्यालय को सौंपा है। दस्तावेजों में उल्लेख जानकारी के मुताबिक वे करीब 2.43 करोड़ रूपए की संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के नाम पर 51.88 लाख रूपए की संपत्ति है। इसमें जमीन, घर सहित सोना व बैंक में जमा रकम व गाड़ियों की जानकारी दी गई है।

Katni News: दिन दहाड़े रेलवे स्टेशन पर युवक ने लगाई फांसी, मचा हड़कंप, जानें क्या है वजह

किरण देव के नाम पर कुल 14.8770 हेक्टेयर यानि कुल करीब 36.761 एकड़ जमीन है। वहीं उनकी पत्नी के नाम पर केवल एक फ्लैट है। वे एलएलबी स्नातक हैं। हालांकि उनके हाथ में 2.40 लाख रूपए की रकम है, जबकि उनकी पत्नी रीना देव के हाथ में 2.50 लाख रूपए की रकम है।

देखें किरण देव की संपत्ति का पूरा ब्यौरा

Kiran Deo Affidavit-1699266731 by Sanjay Bhushan on Scribd

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown