Konta Election live updates: भाजपा प्रत्याशी सोयम मुक्का ने किया मतदान, लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेने की अपील की
Konta Election live updates: भाजपा प्रत्याशी सोयम मुक्का ने किया मतदान, लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेने की अपील की
कोंटा। छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि कोंटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सोयम मुक्का ने अपना मतदान दे दिया है। इसी बीच उनसे हमारे IBC24 के संवाददाता ने चर्चा की। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी सोयम मुक्का ने लोगों से मतदान करने और लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेने की अपील की।
बता दें कि बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में से 9 विधानसभा सीटों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 तक मतदान होगा। इन 9 विधानसभा सीटों में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव शामिल है। वहीं बस्तर जिले के 3 विधानसभा सीट पर सुबह 8 बजे से शाम 5 तक मतदान होगा। इन तीन सीट में जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा शामिल है।

Facebook



