Korba MLA Jai Singh Protest: प्रचार करने पहुंचे कोरबा विधायक जयसिंह के विरोध में उतरे लोग.. लगाये नारें, कहा 'वापिस जाओं'.. देखें Video | Korba MLA Jai Singh Protest

Korba MLA Jai Singh Protest: प्रचार करने पहुंचे कोरबा विधायक जयसिंह के विरोध में उतरे लोग.. लगाये नारें, कहा ‘वापिस जाओं’.. देखें Video

यहां पूरे आधे घंटे जयसिंह अग्रवाल के चेहरे पर तनाव साफ देखा जा सकता था। 15 साल में ये पहली बार हुआ है जब कोरबा में जयसिंह वापस जाओ के नारे लगे हो।

Edited By :   Modified Date:  November 8, 2023 / 07:35 PM IST, Published Date : November 8, 2023/7:35 pm IST

कोरबा: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को मंगलवार को उस वक़्त असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब उनके ही विधानसभा में बड़ी संख्या में युवा और महिलायें उनके विरोध में उतर आएं। उन्होंने विरोध में ना सिर्फ नारेबाजी की बल्कि उन्हें वापिस लौट जाने को भी कहा।

#EV2EVM: सीहोर के मतदाताओं की नजर इस बार किस ओर?.. नेताओं के दावों और वादों बीच देखें यहां की जमीनी सच्चाई

ये पूरा मामला कोहड़िया क्षेत्र का है। दरअसल यहां जैसे ही लोगों को मालूम पड़ा राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोहड़िया वार्ड में जनसभा करने आने वाले है तुरंत ही लोगो ने सड़क की घेराबंदी कर कांग्रेसियों के सामने ही जयसिंह वापस जाओ के नारे लगाने लगे। आनन-फानन में पूरे शहर से कांग्रेसियों ने लोगों को मौके पर बुलाना शुरू किया। इसके बाद पुलिस को भी ख़बर दी गई तब शहर के अलग-अलग इलाके से पहुंचे सैकड़ों कांग्रेसियों की मौजूदगी में कोहड़िया में जयसिंह अग्रवाल को बुलाया गया।

Rahul Gandhi In CG: पीएम मोदी और अडानी पर फिर बिफरे राहुल गाँधी.. जातिगत जनगणना पर माहौल बनाने की कोशिश में जुटे कांग्रेस सांसद

यहां पूरे आधे घंटे जयसिंह अग्रवाल के चेहरे पर तनाव साफ देखा जा सकता था। 15 साल में ये पहली बार हुआ है जब कोरबा में जयसिंह वापस जाओ के नारे लगे हो। बीच सभा में भी एक युवक ने राजस्व मंत्री के खिलाफ नारे भी लगाए जिसको लेकर एसईसीएल और कोरबा से पहुंचे कांग्रेसियों ने बवाल भी काटा। हालाँकि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और जयसिंह अग्रवाल ने लोगो के बीच चुनाव प्रचार करते हुए अपनी बात रखी। मीडिया के सवाल पर जयसिंह अग्रवाल ने किसी भी तरह के विरोध की जानकारी नहीं होने की बात कही साथ ही यह भी कहा कि मोहल्ला किसी के बाप का नहीं होता है।

Dheeraj Dubey IBC24