PM Modi at Mungeli: PM मोदी ने प्रदेश की जनता से मांगी माफी, जानें चुनाव से ठीक क्यों बोले SORRY छत्तीसगढ़
PM Modi at Mungeli: PM मोदी ने प्रदेश की जनता से मांगी माफी, जानें चुनाव से ठीक क्यों बोले SORRY छत्तीसगढ़
मुंगेली। PM Modi at Mungeli छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। इसके लिए अब सभी राजनीतिक पार्टियां तेजी से प्रचार प्रसार कर रहीं हैं। पीएम मोदी भी अब इस चुनाव के लिए प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने मुंगेली में जनसभा को संबोधित किया। संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगी।
PM Modi at Mungeli दरअसल, पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहीं संकल्प मैं चारों तरफ देख रहा हूं। कुछ लोगों को मैं देख नहीं पाया तो मैंने वहां जाकर प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा कार्यक्रम और मैं देख रहा हूं कि हमारी ये व्यवस्था छोटी पड़ गई। बहुत लोग इस मंडप के बाहर धूप में तप रहे हैं। धूप में तपते हुए भी इतने प्यार से आर्शीवाद दे रहे हैं, जो लोग बाहर धूप में तप रहे हैं हमारी व्यवस्था कम पड़ गई। आपको तकलीफ हुई, मैं भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में इस कमी के लिए आपसे माफी मांगता हूं और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, आप जो इस धूप में तप रहे हैं ये आपकी तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा। आपके तप के लिए विकास करके मैं आपकों लौटाउंगा।
आपको बता दें कि मुंगेली में आज पीएम की सभा में प्रदेश के कई हजारों लोग शामिल हुए। इतनी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे कि पंडाल भी छोटा पड़ गया और व्यवस्था में थोड़ी कमी आ गई। इसके लिए पीएम मोदी ने प्रदेश की जनता से माफी भी मांगी।
सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



