CM Bhupesh vs Amit Shah: चुनौती स्वीकार, मंच भी तैयार.. CM भूपेश ने किया फोटो Tweet, फिर पूछी अमित शाह से तारीख
सीएम बघेल ने लिखा 'गृहमंत्री श्री अमित शाह जी! जिस पंडरिया विधानसभा में आप मुझे काम पर बहस करने की चुनौती देकर गए थे, उसी पंडरिया विधानसभा में जाकर मैंने आपकी चुनौती को स्वीकार किया है।
CM Bhupesh vs Amit Shah
रायपुर: भूपेश बघेल ने एक बार फिर से केंद्रीय गृहमंत्री की चुनौती को स्वीकारते हुए उन्हें बहस के लिए ललकारा है। इस बार उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर नाम लिखे मंच की तस्वीर भी साझा की है। उन्होंने बताया है कि जनता ने मंच तैयार कर लिया है।
सीएम बघेल ने लिखा ‘गृहमंत्री श्री अमित शाह जी! जिस पंडरिया विधानसभा में आप मुझे काम पर बहस करने की चुनौती देकर गए थे, उसी पंडरिया विधानसभा में जाकर मैंने आपकी चुनौती को स्वीकार किया है। आपने तो अभी तक मंच, तारीख, समय नहीं बताया है लेकिन जनता ने मंच तैयार कर लिया है। आप तारीख और समय बता दीजिए..’
गृहमंत्री श्री अमित शाह जी!
जिस पंडरिया विधानसभा में आप मुझे काम पर बहस करने की चुनौती देकर गए थे, उसी पंडरिया विधानसभा में जाकर मैंने आपकी चुनौती को स्वीकार किया है।
आपने तो अभी तक मंच, तारीख, समय नहीं बताया है लेकिन जनता ने मंच तैयार कर लिया है।
आप तारीख और समय बता दीजिए.. pic.twitter.com/NfuFT7xufN
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 6, 2023

Facebook



