PM Modi In Kanker: पीएम मोदी का कांकेर में बड़ा ऐलान.. छत्तीसगढ़ में भी हिंदी में होगी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई
छत्तीसगढ़ में भाजपा के समर्थन में जो आंधी चल रही है, उसकी एक झलक यहां कांकेर में भी दिख रही है। भाजपा का संकल्प-छत्तीसगढ़िया पहचान को सशक्त करने का है, हर गरीब, आदिवासी, पिछड़े के हितों की रक्षा करने का है, छत्तीसगढ़ को देश के टॉप राज्यों में लाने का है।
कांकेर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कांकेर में भाजपा के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे है। गोविंदपुर में जारी भाजपा के विजय संकल्प रैली में पीएम कांग्रेस की सरकार पर जोरदार हमला कर रहे है।
अपने सम्बोधन में पीएम ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए राज्य की जनता और भाजपा ने मिलकर काम किया…जब तक कांग्रेस की सरकार रही, वे यहां भाजपा सरकार से दुश्मनी निकालते रहे। लेकिन हमने फिर भी राज्य के विकास के लिए काम किया…यह चुनाव सिर्फ एक विधायक या मुख्यमंत्री चुनने के लिए नहीं है, बल्कि यह आपका और आपके बच्चों का भविष्य तय करने का चुनाव है।”
छत्तीसगढ़ में भाजपा के समर्थन में जो आंधी चल रही है, उसकी एक झलक यहां कांकेर में भी दिख रही है। भाजपा का संकल्प-छत्तीसगढ़िया पहचान को सशक्त करने का है, हर गरीब, आदिवासी, पिछड़े के हितों की रक्षा करने का है, छत्तीसगढ़ को देश के टॉप राज्यों में लाने का है। प्रधानमंत्री ने ऐलान किया कि मध्यप्रदेश की तरह उनकी सरकार छत्तीसगढ़ में भी हिंदी भाषा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू कराएंगे।
सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



