Attacks on Brijmohan Agrawal: बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा आरोप, बोले- मेरी हत्या कराना चाहते हैं कुछ लोग, मदरसे में गया तो बच गया

Attacks on Brijmohan Agrawal: जानकारी के अनुसार, बृजमोहन अग्रवाल समर्थकों के साथ कोतवाली थाना पहुंचे हुए हैं और वहां भाजपा कार्यकर्ता कोतवाली थाने में नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि किस वजह से झूमाझटकी हुई है

Attacks on Brijmohan Agrawal: बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा आरोप, बोले- मेरी हत्या कराना चाहते हैं कुछ लोग, मदरसे में गया तो बच गया

Attacks on Brijmohan Agrawal

Modified Date: November 9, 2023 / 08:47 pm IST
Published Date: November 9, 2023 8:44 pm IST

Attacks on Brijmohan Agrawal: रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की मतदान 17 नवंबर को होना है। इसके लिए सभी प्रत्याशियों का अपने अपने क्षेत्रों में तेजी से धुंआधार प्रचार प्रसार जारी है। इसी बीच दक्षिण के बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर हमला और उनके सा​थ झूमाझटकी की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, बृजमोहन अग्रवाल समर्थकों के साथ कोतवाली थाना पहुंचे हुए हैं और वहां भाजपा कार्यकर्ता कोतवाली थाने में नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि किस वजह से झूमाझटकी हुई है।बता दें कि रायपुर दक्षिण में कुछ देर बाद सीएम भूपेश बघेल की सभा होने वाली है।

कॉलर पकड़कर घसीटा और की मारपीट

छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता और रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल के ऊपर गुरुवार देर शाम हमला कर दिया गया। इस दौरान उनका कॉलर पकड़कर घसीटा और मारपीट की। बृजमोहन अग्रवाल प्रचार के लिए बैजनाथ पारा पहुंचे थे। अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग उनकी हत्या करवाना चाहते थे। इसकी जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक कोतवाली थाने पहुंचे हैं और घेराव कर दिया है। वे कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। कोतवाली में इस समय करीब डेढ़ से दो हजार लोग जमा हैं। विधायक अग्रवाल ने कहा कि जब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होगी, यहीं कोतवाली में बैठकर प्रदर्शन करते रहेंगे।

read more: Winter Session of Parliament: पांच राज्यों में चुनाव के बाद शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री ने दी जानकारी

 ⁠

समर्थकों आरोप है कि बृजमोहन अग्रवाल प्रचार के लिए बैजनाथ पारा पहुंचे थे। यहां के मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड में प्रचार के दौरान मदरसे के पास कुछ लोग बृजमोहन के पास आए। उन्होंने कहा कि इस वार्ड में घुसने की हिम्मत कैसे हुई और उन्हें धक्का दे दिया। इस बीच जब तक उनके समर्थक आते, तब तक वे बृजमोहन अग्रवाल से मारपीट कर भाग चुके थे।

मदरसे में पहुंचा तो बच गया

उन्होंने बताया कि मेरी कॉलर पकड़ी और मुझे पकड़ कर घसीटा। मेरे पीएसओ ने बचाया और मदरसे में ले गए। वहां पहुंचा तो बच गया। उन्होंने कहा कि, वे अक्सर मौलवी साहब से मिलने के लिए मदरसे में जाते रहते हैं। वहां भी कुछ लोग घुसे हुए थे। अग्रवाल कहा कि, इनका हमला मेरी हत्या करने का था। ये लोग संरक्षण में गुंडागर्दी करने की कोशिश कर रहे हैं। ये लोग हमारे कार्यकर्ताओं को धमकी दे रहे हैं। सरकारी बंगले में बैठकर राजनीति कर रहे हैं। ये साजिश का परिणाम है। मैं इतने लोगों के साथ था तो बच गया, कोई आम आदमी होता तो उसकी हत्या कर देते।

read more: नगालैंड: यूएलबी में 33 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित करने संबंधी विधेयक पारित

बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि, जनसंपर्क अभियान के लिए स्वामी विवेकानंद वार्ड और बैजनाथ पारा वार्ड में निकले थे। जैसे ही ब्रिस्टल चौक पर पहुंचे, कुछ सफेद कपड़े पहने लोगों ने हमला करने की कोशिश की। पीएसओ तुरंत मुझे पकड़ कर ले गए। इस दौरान मेरे कार्यकर्ताओं के साथ झूमा झटकी हुई। ये लोग कांग्रेस सरकार और पुलिस के संरक्षण में गुंडागर्दी कर रहे हैं। इन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तब तक यहीं बैठेंगे।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com