Sitapur Assembly Elections 2023 Voting: मंदिर में पूजा अर्चनाकर परिवार के साथ मतदान के लिए पहुंचे मंत्री अमरजीत भगत, पत्नी के साथ किया वोटिंग
Sitapur Assembly Elections 2023 Voting: मंदिर में पूजा अर्चनाकर परिवार के साथ मतदान के लिए पहुंचे मंत्री अमरजीत भगत, पत्नी के साथ किया वोटिंग
सीतापुर। छत्तीसगढ़ में आज 70 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसके लिए आज सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोगों के बीच मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं जतना से लेकर नेता मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी सीतापुर से कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत भी अपने परिवार के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे।
इससे पहले उन्होंने सीतापुर स्थित स्थानीय मंदिरों में पूजा अर्चना की और कामना की। जिसके बाद मंत्री अमरजीत भगत अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद है।

Facebook



