MGNREGA Bachao Abhiyan: इस योजना को लेकर अब आरपार की लड़ाई में कांग्रेस, इस दिन से देश भर में शुरू करेगी आंदोलन, इधर राहुल ने सरकार को दे डाली खुली चुनौती
कांग्रेस ने घोषणा की है कि 5 जनवरी 2026 से पूरे देश में “मनरेगा बचाओ आंदोलन” शुरू किया जाएगा। यह आंदोलन MGNREGA को खत्म करने और ग्रामीण रोजगार अधिकारों में कमी के खिलाफ होगा। पार्टी ने राज्य इकाइयों और कार्यकर्ताओं को लामबंद होने का निर्देश दिया है।
MGNREGA Bachao Abhiyan/ Image Source : social media
- कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मनरेगा बचाओ आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया।
- आंदोलन 5 जनवरी 2026 से पूरे देश में प्रारंभ होगा।
- अभियान MGNREGA को खत्म करने और ग्रामीण रोजगार अधिकारों में कमी के खिलाफ होगा।
MGNREGA Bachao Abhiyan दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के कोटला मार्ग स्थित नए कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में शनिवार को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक हुई। इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने घोषणा करते हुए बताया की कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मनरेगा को लेकर फैसला लिया गया है। कांग्रेस नए साल की शुरवात होते ही 5 जनवरी 2026 से पूरे देश में मनरेगा बचाओ आंदोलन आंदोलन शुरू करेगी।
मीटिंग के बाद हुई चर्चा
MGNREGA Bachao Abhiyan यह अभियान केंद्र सरकार के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) को खत्म करने और उसकी जगह एक नए ग्रामीण रोज़गार ढांचे को लाने के फैसले के विरोध में किया जाएगा पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नई दिल्ली में CWC मीटिंग के बाद टाइमलाइन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने राज्य इकाइयों और कार्यकर्ताओं को आने वाले हफ्तों में पूरे देश में लामबंद होने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह अभियान पार्टी की सर्वोच्च संस्था में इस बात पर चर्चा के बाद शुरू किया गया है कि MGNREGA को ‘खत्म करने’ और ग्रामीण रोजगार अधिकारों में हो रही कमी का विरोध कैसे किया जाए।
आज CWC की बैठक में हमने यह शपथ ली कि मनरेगा योजना को प्रमुख बिंदु बनाकर देश में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस शपथ में हमने पांच बिन्दुओं पर बात रखी है।
हम शपथ लेते हैं कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी अग्रणी भूमिका लेते हुए 5 जनवरी से ‘मनरेगा बचाओ अभियान’ शुरू करेगी
• हम… pic.twitter.com/Xe2s1c9NMm
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 27, 2025
MGNREGA Bachao Abhiyan खरगे ने कहा कि देशव्यापी अभियान में लोगों तक पहुंच, रैलियां और विरोध के दूसरे तरीके शामिल होंगे। इनका उद्देश्य लंबे समय से चले आ रहे ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून को खत्म करने के असर को उजागर करना है। उन्होंने 5 जनवरी को लॉन्च से पहले गति बनाने के लिए ठोस योजना और पार्टी इकाइयों की व्यापक भागीदारी की जरूरत पर जोर दिया।
हम शपथ लेते हैं कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी अग्रणी भूमिका लेते हुए 5 जनवरी से ‘मनरेगा बचाओ अभियान’ शुरू करेगी
• हम महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) की हर हाल में रक्षा करेंगे
• मनरेगा कोई योजना नहीं, भारत के संविधान से मिला काम का अधिकार है… pic.twitter.com/ocTnE6h5BU
— Congress (@INCIndia) December 27, 2025
इन्हे भी पढ़े

Facebook



