Madhya Pradesh Accident News: हादसों का शनिवार! रीवा में नौसिखिए कार चालक ने मचाया आतंक, तो इस जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने छीनी इतने लोगों की जिंदगी

मध्यप्रदेश में आज कई सड़क हादसे हुए । हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

Madhya Pradesh Accident News: हादसों का शनिवार! रीवा में नौसिखिए कार चालक ने मचाया आतंक, तो इस जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने छीनी इतने लोगों की जिंदगी

Madhya Pradesh Accident News/ image source: IBC24

Modified Date: December 27, 2025 / 07:46 pm IST
Published Date: December 27, 2025 7:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बीच शहर में कार का कहर
  • 2 बाइक सवार को मारी टक्कर
  • घटना का CCTV आया सामने

Madhya Pradesh Accident News: रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा शहर के मुख्य बाजार में आज उसे वक्त हड़कंप मच गया ,जब नौसिखिए कार ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक कार दौड़ाते हुए एक खड़ी कार सहित तीन बाइक सवारों को टक्कर मार दी है।

बीच शहर में कार का कहर

Madhya Pradesh Accident News: बीच बाजार हुई उस घटना से ना सिर्फ हड़कंप मच गया बल्कि कार की चपेट में आने से एक कड़ी कर सहित तीन बाई के क्षतिग्रस्त हो गई हैं, वहीं एक बाइक सवार युवक का पैर भी फ्रैक्चर हो गया है जिसे फिलहाल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना का CCTV आया सामने

Madhya Pradesh Accident News: बता दें की घटना बस कुछ ही देर पहले शहर के साईं मंदिर के समीप स्थित पार्किंग के बाहर हुई है, जहां कार के नौसिखिए चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक खड़ी कार को टक्कर मारने के बाद तीन बाईकों को भी ठोकर मारी है। फिलहाल घटना के वक्त मौके पर मौजूद भीड़ ने कार चालक को पकड़ लिया है और सूचना पुलिस को दे दी है। मौके पर पकड़े गए कार चालक की पहचान लल्लू राम कुशवाहा के रूप में की गई है। कार चालक ने बताया कि वह कार लेकर जा रहा था, तभी अचानक से ब्रेक की जगह उसके पैर से एक्सीलेटर दब गया और सामने से गुजर रहे बाइक सवार कार की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि कार का चालक नौसिखिया किया था, जिसके पास से ड्राइविंग लाइसेंस तक मौके पर नहीं मिला है। फिलहाल शहर के भीतर हुई इस घटना से मौके पर हड़कंप की स्थिति निर्मित रही है, तो वहीं दुर्घटना कारित करने वाली कार की चपेट में आने से एक युवक का पैर भी फैक्चर हो गया है। वहीं प्रदेश के दो और जिलों में कुछ ऐसा ही हादसा देखने को मिला।

 ⁠

बड़वानी में ट्रेलर की टक्कर से दंपति की मौत

बड़वानी जिले में मुंबई-आगरा नेशनल हाइवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। बाइक पर सवार दंपति और उनके दो बच्चे ट्रेलर की टक्कर का शिकार हो गए। हादसे में दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण और परिजन अस्पताल पहुंचे।

टीकमगढ़ में ट्रक की टक्कर से टैक्सी सवारों की मौत

वहीं, दूसरी ओर टीकमगढ़-छतरपुर रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मजदूरी करके घर लौट रहे दो लोग ट्रक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह हादसा देहात थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना स्थल को घेर लिया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक आम तौर पर मजदूरी करते थे और घर लौट रहे थे। पुलिस ने ट्रक चालक की पहचान कर उसे हिरासत में लेने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-

New Year Security Alert: बच के रहना रे बाबा!.. नए साल की रात किया ऐसा काम तो जाना पड़ सकता है जेल, 20 हजार जवानों की पहरे पर रहेगी राजधानी 

Raja Bhaiya: राजा भैया को तोहफे में मिला डेढ़ करोड़ का घोड़ा, मजबूत कद-काठी, चमकदार शरीर, मोर जैसी गर्दन और V अक्षर जैसे खड़े कान, खास पहचान


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।