TS Singh Deo on Sharab Bandi: ‘मैंने शराबबंदी के लिए कभी गंगाजल लेकर कसम नहीं खाई’ शराबबंदी के मुद्दे पर टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान
'मैंने शराबबंदी के लिए कभी गंगाजल लेकर कसम नहीं खाई' शराबबंदी के मुद्दे पर टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान! TS Singh Deo on Sharab Bandi
रायपुर: TS Singh Deo on Sharab Bandi चुनावी साल में एक बार फिर छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में शराबबंदी का मुद्दा गूंजने लगा है। विपक्ष लगातार कांग्रेस पार्टी से पूछ रही है क्या हुआ तेरा वादा? वहीं दूसरी ओर खुद सीएम भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के कई नेता इस सवाल का जवाब देने से बचते हैं। लेकिन आज टीएस सिंहदेव ने हाथ में गंगाजल लेकर शराबबंदी का वादा करने की बात को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है।
TS Singh Deo on Sharab Bandi IBC24 से बात करते हुए डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा मैंने आजतक कभी गंगाजल लेकर कसम नहीं खाई। शराबबंदी को लेकर गंगाजल की कसम नहीं खाई गई थी। एक वाक्या हुआ था जब कसम खाई गई थी, क्या हुआ था मुझे याद नहीं क्योंकि उस वक्त मैं मौजूद नहीं था।
बता दें कि सत्ता में वापसी का रास्ता तलाश रही भाजपा शराबबंदी के मुद्दे को ताबड़तोड़ तरीके से उछाल रही है, ताकि एक बार फिर सत्ता में वापसी हो सके। हालांकि चुनावी वादे में कांग्रेस ने इस बार फिर कर्जमाफी का पत्ता फेंका है तो ऐसे में भाजपा की जीत की राह आसान नहीं होगी।

Facebook



