CG Vidhan Sabha Chunav 2023 : छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए मतदान कल, 223 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में होगा कैद, यहां जानें पूरी डिटेल

CG Vidhan Sabha Chunav 2023 : छत्तीसगढ़ में मंगलवार यानी 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है।

CG Vidhan Sabha Chunav 2023 : छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए मतदान कल, 223 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में होगा कैद, यहां जानें पूरी डिटेल

CG Vidhan Sabha Chunav 2023

Modified Date: November 6, 2023 / 10:09 pm IST
Published Date: November 6, 2023 10:09 pm IST

रायपुर : CG Vidhan Sabha Chunav 2023 : छत्तीसगढ़ में मंगलवार यानी 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है। पहले चरण के चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। पहले चरण के चुनाव में 20 विधानसभा क्षेत्र और 11 जिले शामिल हैं।

प्रथम चरण में 223 प्रत्याशी हैं। इनमें 198 पुरुष और 25 महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगी। इस बार 40 लाख 78 हजार से अधिक लोग मतदान करेंगे। मतदान के लिए 10 विधानसभा में सुबह 7 बजे 3 बजे तक का समय रहेगा और 10 ऐसे विधानसभा रहेंगे, जहां 8 से 5 बजे तक मतदान किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें : Savitri Mandavi NetWorth: जनाधार खो चुकीं सावित्री मंडावी के लिए आसान नहीं जीत की राह, विधायक बनने के बाद जनता की थोड़ी भी नहीं की परवाह 

 ⁠

तैयार किए गए हैं 5 हजार से अधिक मतदान केंद्र

CG Vidhan Sabha Chunav 2023 :  प्रथम चरण में कुल 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 200 संगवारी मतदान केंद्र हैं। 11 आदर्श मतदान केंद्र और 200 संगवारी मतदान केंद्र हैं। 20 मतदान केंद्र दिव्यांग जन संचालित करेंगे। वहीं 20 ऐसे भी मतदान केंद्र होंगे, जो युवा संचालित करेंगे। मतदान दलों की जिला मुख्यालय से सुरक्षित रवानगी हो गई है।

चुनाव के लिए पर्याप्त केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य सुरक्षा बल तैनात है। प्रथम चरण के चुनाव कराने के लिए 25 हजार से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। वोटर्स के लिए पेयजल, छाया, परिवहन, व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गई है। 2400 से ज्यादा मतदान केंद्र पर लाइव होगा। मतदान क्षेत्र में शासकीय अवकाश रहेगा। 1,576 मतदाताओं ने घर से मतदान किया है। इसमें बुजुर्ग और दिव्यांग शामिल हैं। फोटो युक्त दस्तावेज, पैन कार्ड, राशन कार्ड, फोटो युक्त पासबुक, सरकारी पहचान पत्र समेत 12 तरह के दस्तावेज से मतदान किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : TS Singhdeo vs BJP: सीएम के बाद अब डिप्टी सीएम को BJP की चुनौती.. कहा ‘सरगुजा में सभी सीटें जीतने का करें दावा’..

7 अनारक्षित, 12 एसटी, 1 एससी

CG Vidhan Sabha Chunav 2023 :  पहले चरण की सीटों पर राजनांदगांव, खुज्जी, डोंगरगांव, खैरागढ़, कवर्धा, जगदलपुर व पंडरिया अनारक्षित हैं। एसटी सीटों में कोंटा, कांकेर, भानुप्रतापपुर, कोंडागांव, बस्तर, अंतागढ़, बीजापुर, केशकाल, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा और मोहला-मानपुर हैं। इनमें डोंगरगढ़ ही एकमात्र सीट है, जो एससी के लिए आरक्षित है।

यह भी पढ़ें : Priyanka Gandhi’s visit to CG: कल फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगी प्रियंका गांधी, बालोद में जनसभा को करेंगी संबोधित 

इन सीटों पर सुबह 7 से 3 बजे तक मतदान

मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा सीट।

इन सीटों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तकमतदान

CG Vidhan Sabha Chunav 2023 :  पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा सीट।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.