Chunavi Chaupal in Manasa: मनासा विधानसभा पर पिछले 10 सालों से है बीजेपी का कब्जा, क्या इस बार लगा पाएगी हैट्रिक या कांग्रेस मारेगी बाजी?

Chunavi Chaupal in Manasa! मनासा विधानसभा पर पिछले 10 सालों से है बीजेपी का कब्जा, क्या इस बार लगा पाएगी हैट्रिक या कांग्रेस मारेगी बाजी?

  •  
  • Publish Date - April 11, 2023 / 08:07 PM IST,
    Updated On - April 11, 2023 / 08:07 PM IST

मनासा। Chunavi Chaupal in Manasa छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में अब विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही महीने बाकी है। सभी नेता अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। लिहाजा अब दोनों राज्यों की सियासत भी गर्म होने लगी है और पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। नेता अब अपने क्षेत्र के मतदताओं को रिझााने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर स्थानीय जनप्रतिनिधि और विधायक अपने-अपने क्षेत्र के दौरे पर भी जा रहे हैं।

Read More: एक-दो हफ्तों में हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, मंत्री ने दी अहम जानकारी, चुनाव से पहले समीकरण साधने में लगी पार्टी

Chunavi Chaupal in Manasa इस चुनावी साल में विधायकों के प्रदर्शन और क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की बात भी जरूरी है। इसलिए हम आपके बीच आ रहे हैं और आपसे आपके क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों और विधायकों के प्रदर्शन पर बातचीत करेंगे। आज हम पहुंचे हैं मध्यप्रदेश के मनासा विधानसभा सीट पर…

Read More: CG News: अब तालाब में मिली कांस्टेबल की लाश, पुलिस महकमे में हलचल

साल 2018 में हुए विधासभा चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के अनिरुद्ध माधव मारू और कांग्रेस के उमराव सिंह गुर्जर के बीच मुकाबला था। बीजेपी ने 87,004 वोट पाकर ये मुकाबला जीता और कांग्रेस को 61,050 वोट म‍िले। इस सीट पर पिछले 10 सालों से बीजेपी का कब्जा है और वर्तमान के अनिरुद्ध माधव मारू यहां से विधायक हैं। मनासा विधानसभा के मतदाताओं की संख्या की बात करें तो निर्वाचन आयोग की ताजा आंकड़ों को मुताबिक यहां 1 लाख 95 हजार के पार हैं।

Read More: Gold Price Today: अधूरा रह जाएगा Gold खरीदने का सपना! सोने में आया जबरदस्त उछाल, चांदी की चमक हुई तेज

विधानसभा चुनाव-2013

भाजपा-कैलाश चावला- 55,852 (41.8%)

कांग्रेस-विजेंद्र सिंह- 41,824 (31.3%)

विधानसभा चुनाव-2008

कांग्रेस-विजेंद्र सिंह मालाहेड़ा- 38,632 (35.4%)

भाजपा-अनिरूध रामेश्वर- 33,197 (30.5%)

इस बार क्या है मनासा की जनता का मूड

मनासा विधानसभा सीट पर मुद्दों की कोई कमी नहीं है। बिजली, पानी समेत कई ऐसे मुद्दें है, जिससे आम नागरिकों को दो-चार होना पड़ता है। जब हमने लोगों से बात की तो विधायक और विकास को लेकर मिलाजुला जवाब मिला। एक मतदाता ने बताया कि यहां पिछले 5 साल से कुछ काम नहीं हुआ है। मतदाओं ने बताया कि यहां लोगों को आवास नहीं मिला है। यहां लोगों को आवास की परेशानी है। वहीं दूसरी मतदाओं ने बताया कि यहां कोई विकास नहीं हुआ है। यहां किसानों से लेकर मजदूर, व्यापारी सभी परेशान है।