CG Congress News: दिल्ली में समीक्षा बैठक से लौटे कांग्रेस नेता, बोले- हम चुनाव हारे हैं हौसला नहीं, पार्टी के खिलाफ बोलने वालों पर होगी कार्रवाई
CG Congress News: दीपक बैज ने कहा, कि आज पार्टी को मजबूत करने का समय है। कुछ लोग कमजोर करना चाहते हैं। कोई पार्टी से बड़ा नहीं है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। सार्वजनिक रूप से ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए।
CG Congress News:
CG Congress News: रायपुर। कांग्रेस हाईकमान के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज रायपुर लौट आए हैं। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि हम चुनाव हारे हैं हौसला नहीं। हार की समीक्षा हुई है।आलाकमान के पास पहले ही अलग से रिपोर्ट थी। 2024 चुनाव को लेकर दिशा निर्देश हाईकमान ने दिया है। लोकसभा के लिए भी रिपोर्ट दिए हैं। अप्रैल में लोकसभा चुनाव होना है उसे लेकर फिर मेहनत करेंगे।
पार्टी के खिलाफ हो रही बयानबाजी पर दीपक बैज ने कहा, कि आज पार्टी को मजबूत करने का समय है। कुछ लोग कमजोर करना चाहते हैं। कोई पार्टी से बड़ा नहीं है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। सार्वजनिक रूप से ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। पार्टी गंभीरता से विचार कर रही है। शुरू से एक ही चीज कहते आया हूं कि दीपक बैज चुनाव लड़ेगा या नहीं वह हाईकमान तय करेगा। हम चुनाव हारे हिम्मत नहीं हारे। वहीं दीपक बैज ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है।
वहीं पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने भी समीक्षा बैठक के बाद रायपुर लौटे हैं। पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने प्रदेश में हो रही बयानबाजी को लेकर कहा कि चुनाव में हार के बाद हताशा सामने आती है। मगर पार्टी के खिलाफ किसी को आरोप नहीं लगाना चाहिए। चंदन यादव पर पैसों के लेनदेन वाले आरोप पर शिव डहरिया ने कहा कि सार्वजनिक तौर पर ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। कहीं कोई दोषी नहीं है, पार्टी में सब ने चुनाव लड़ा है। वास्तविक तौर पर जब चर्चा होगी तब पता चलेगा। सरकार की योजनाएं अच्छी थी। सरकार भी सराहनीय रहा।
इसके पहले पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि विधानसभा चुनाव के रिजल्ट की समीक्षा हुई है। आगामी लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई। बैठक के बाद प्रभारी सैलजा ने जानकारी दी है। BJP विधायक दल की बैठक को लेकर कार्यवाहक सीएम ने कहा कि हम भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री कौन बन रहा है। तीनों राज्यों में KBC की तरह सवाल घूम रहा है।

Facebook



