MP Rujhaan 2023: भाजपा को शुरूआती रुझानों को मिली बहुमत, जानें हॉट सीटों का हाल

MP Rujhaan 2023 मध्य प्रदेश में शुरूआती रुझान आना शुरू, फिलहाल बीजेपी 17 सीटों पर आगे, कांग्रेस ने बनाई 3 पर बढ़त

  •  
  • Publish Date - December 3, 2023 / 10:05 AM IST,
    Updated On - December 3, 2023 / 10:05 AM IST

MP Rujhaan 2023: भोपाल। उम्मीदवारों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। EVM खुल चुकी है और प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला जल्द ही होने जा रहा है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतगणना जारी है। प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है।

MP Rujhaan 2023: मध्य प्रदेश की बात की जाए तो शुरूआती रुझानों में बीजेपी ने बढ़त बनाई है। प्रदेश में बीजेपी 17 सीटों पर आगे चल रही है तो कांग्रेस ने फिलहाल तीन सीटों पर बढ़त बनाई है। इसके अलावा बात की जाए तो प्रदेश में जानें किस सीट पर कौन आगे चल रहा है।

देवास बीजेपी गायत्री राजे 4747 से आगे
छतरपुर ललिता यादव बीजेपी 3919 आगे
नरसिंहगढ़ मोहन शर्मा बीजेपी 4966 आगे
सुजालपुर मंत्री इंदर सिंह परमार 5362 आगे
भीकनगांव नंदा ब्राह्मने बीजेपी 4616 आगे
खरगोन बालकृष्ण पाटीदार बीजेपी 5273 आगे
ब्यावर नारायण सिंह पनवेल बीजेपी 5899 आगे
महाराजपुर कामाख्या प्रताप सिंह बीजेपी 4161 आगे
सीहोर सुदेश राय बीजेपी 4499 आगे
गरोठ चंदन सिंह सिसोदिया बीजेपी 5019 आगे
आगर माधव सिंह बीजेपी 4554 आगे
जबलपुर पूर्व – अंचल सोनकर भाजपा 6723 आगे
टिमरनी संजय सिंह मकड़ाई बीजेपी 4556 आगे
मुंगावली राव यादवेंद्र सिंह कांग्रेस 4666 आगे
खिलचीपुर हजारीलाल दांगी बीजेपी 5016 आगे
इंदौर राऊ मधु वर्मा बीजेपी 2009 आगे
मंदसौर यशपाल सिंह सिसोदिया बीजेपी 5029 आगे
मनावर कन्नौज परमेश्वर बीजेपी 5528 आगे
मऊगंज प्रदीप पटेल बीजेपी 4283 आगे
बागली मुरली भावरा बीजेपी 7961 आगे
घटिया सतीश मालवीय भाजपा 3507 आगे
गुड़ नागेंद्र सिंह बीजेपी 3898 आगे
गंधवानी उमंग सिंगार कांग्रेस 4663 आगे
आष्टा गोपाल सिंह इंजीनियर बीजेपी 5557 आगे
पनागर राजेश पटेल कांग्रेस 7283 आगे
नेपानगर मंजू राजेंद्र दादू बीजेपी 5036 आगे चल रहें है।

ये भी पढ़ें- Gwalior Pehala Rujhaan: शुरूआती रुझान आना शुरू, ग्वालियर में डाक मत पत्रों में कांग्रेस निकली आगे

ये भी पढ़ें- MP Assembly Result 2023: “एमपी में पूर्ण बहुमत के साथ आ रही कांग्रेस की सरकार”, पूर्व मंत्री ने किया दावा

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें