Karnataka elections 2023: PM मोदी पर सांप वाले बयान से बिफरे अमित शाह, कहा ‘कांग्रेस का दिमाग खराब हो गया हैं’
शाह ने कहा, "कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी है। पिछले नौ वर्षों में मोदी ने दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाया है।
Karnataka elections 2023
Karnataka elections 2023: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा हैं की कांग्रेस का दिमाग खराब हो गया हैं। देश के प्रधानमंत्री जिन्होंने देश, विदेश में भारत का सम्मान बढ़ाया कांग्रेस उन्हें गालिया दे रही हैं। अमित शाह ने कहा की कांग्रेस मोदी को जितनी गालिया देगा देश में उतनी ही तेजी से कमल खिलेगा। शाह कर्णाटक में एक चुनावी रैली को सम्बोधित कर रहे थे।
सट्टेबाजी पर लगेगा टैक्स? 28 फीसदी तक होगा जीएसटी, स्किल्ड गेम पर भी चुकाना पड़ सकता हैं 18% टैक्स
शाह ने कहा, “कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी है। पिछले नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने भारत को समृद्ध बनाने के लिए काम किया है, उन्होंने भारत के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाया है, उन्होंने भारत की सीमाओं को सुरक्षित बनाया है। मोदी जी जहां भी जाते हैं, दुनिया भर के लोग वहां ‘मोदी-मोदी’ के नारों के साथ उनका स्वागत करते हैं।”
Karnataka elections 2023: धारवाड़ जिले के नवलगुंद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष खरगे कहते हैं कि हमारे नेता मोदी, जिनका पूरा विश्व सम्मान और स्वागत करता है, एक जहरीले सांप की तरह हैं। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या आप मोदी की तुलना जहरीले सांप से करने वाली कांग्रेस को चुनाव में विजयी बना सकते हैं?” शाह ने साफ़ कहा की कांग्रेस इस तरह के बयानों से लोगों को भड़का नहीं सकती, क्योंकि प्रधानमंत्री को जितनी गालियां दी जाएंगी, लोगों के दिल में उनके प्रति उतना ही समर्थन बढ़ेगा।

Facebook



