MP Congress Vachan Patra For Kisan: कर्ज माफी समेत किसानों के हित में 10 बड़ी घोषणाएं, कमलनाथ ने किए वादे
MP Congress Vachan Patra For Kisan एमपी कांग्रेस ने जारी किया वचन पत्र, हर वर्ग को साधने के लिए 7 अलग-अलग पत्र किए जारी
MP Congress Vachan Patra For Employees
MP Congress Vachan Patra For Kisan: भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपना वचन पत्र जारी कर दिया है। इस वचन में हर वर्ग को साधने के कई वादे किए गए है। कमलनाथ ने इसे जारी करते हुए कहा इस वचन पत्र में आमजन से जुड़े 59 मुख्य विषयों को शामिल किया गया है। वचन पत्र में 225 मुख्य बिंदु हैं और 1290 वचन हैं। इसी के साथ उन्होने इस बार कांग्रेस का नारा दिया “कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी”। इस वचन पत्र के साथ 7 वर्गों के लिए अलग से पेपर बनाया है, उसे भी जारी किया गया।
MP Congress Vachan Patra For Kisan: कांग्रेस के इस वचन पत्र में किसानों पर विशेष फोकस रखा गया। कांग्रेस ने किसानों के हित में कई बड़ी घोषणाएं की है। किसानों के लिए 10 बड़े ऐलान किए है। जिसमें किसानों की फसल खरीदी से लेकर ऋण माफी तक की घोषणाएं की है। साथ ही जय किसान ऋण माफी योजना को निरंतर रखने ओर किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की है।
कांग्रेस के वचन पत्र में किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं
1. किसानों को गेहूं का 2600/- और धान का 2500/- रूपए मूल्य देगी।
2. 5 हार्सपॉवर निःशुल्क बिजली देने के साथ 10 हार्सपॉवर तक 50 प्रतिशत छूट देंगे ।
3. किसान भाइयों को किसान फ्रेण्डली एप उपलब्ध कराएंगे।
4. नंदिनी गोधन योजना प्रारंभ करेंगे। 2/- रूपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदेंगे
5. कांग्रेस ने जो 1000 गौशालाएं प्रारंभ की थी जिसे भाजपा ने बंद कर दिया है उन्हें पुनः प्रारंभ करेंगे।
6. गो ग्रास अनुदान बढ़ाएंगे।
7. सहकारी क्षेत्र के माध्यम से दूध खरीदी पर 5/- रूपये प्रति लीटर बोनस देंगे ।
8. मछुआरों कृषकों को मत्स्य का अधिकार देंगे ।
9. सहकारी संस्थाओं में 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देंगें ।
10. खेतिहर श्रमिकों को फसल रक्षक का नाम देंगे एवं प्रशिक्षण देकर किट देंगे।
ये भी पढ़ें- MP Congress Vachan Patra 2023: एमपी कांग्रेस ने जारी किया वचन पत्र, हर वर्ग को साधने के लिए बनाए 7 अलग-अलग पेपर
मध्यप्रदेश कांग्रेस का वचन पत्र 2023 by ishare digital on Scribd

Facebook



