Alirajpur Assembly Election 2023: एक ही परिवार का हुआ गढ़, कांग्रेस ने इस जिले से देवर भाभी को दिया टिकट
Congress Bhabhi Devar Got Ticket कांग्रेस ने अलीराजपुर में देवर भाभी को टिकट दिया, अलीराजपुर से मुकेश पटेल, जोबट से सेना पटेल प्रत्याशी
Congress Bhabhi Devar Got Ticket
Congress Bhabhi Devar Got Ticket: भोपाल। आज 15 अक्टूबर को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 144 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। कांग्रेस की ओर से जारी लिस्ट में कांग्रेस ने अपने कई दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतार दिया है। इतना ही नहीं लिस्ट में कुछ ऐसे नाम भी हैं जिन्होंने पिछली बार हार का सामना किया था लेकिन पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताकर उनको इस बार के चुनाव में फिर से टिकट दिया है। लेकिन अलिराजपुर से भाभी और देवर को उतारा है।
Congress Bhabhi Devar Got Ticket: अलीराजपुर की दो सीटें अलीराजपुर और जोबट से कांग्रेस ने एक ही परिवार पर भरोसा जताया है। पार्टी ने एक ही परिवार के दो व्यक्तियों को टिकट दिया है। अलीराजपुर से कांग्रेस ने मुकेश पटेल और जोबट से सेना पटेल को विधानसभा का टिकट दिया है। उधर बीजेपी ने नगर सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है जोकि रिश्ते में देवर भाभी हैं। बता दें अलीराजपुर से फिलहाल कांग्रेस विधायक मुकेश रावत है और जोबट से भाजपा की सुलोचना रावत विधायक है।
ये भी पढ़ें – Narela Assembly Election 2023: दिलचस्प होगा नरेला विधानसभा सीट का मुकाबला, विश्वास सारंग के खिलाफ कांग्रेस ने शुक्ला को उतारा
ये भी पढ़ें – Jhabua Assembly Election 2023: इस बार पिता नहीं बेटे पर पार्टी ने जताया भरोसा, आदिवासी सीट पर बड़ा दांव

Facebook



