BJP Candidate Second List PDF: भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने इस बार भी 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। तीन केंद्रीय मंत्री चार सांसदों को भाजपा ने टिकट दिया है, कैलाश विजयवर्गीय को फिर विधानसभा चुनाव में उतारकर बीजेपी ने चौका दिया है। मैहर से पार्टी के खिलाफ बयान बाजी करने वाले विधायक नारायण त्रिपाठी का टिकट कट गया है। मैहर से नारायण त्रिपाठी के अलावा नरसिंहपुर से जालम सिंह पटेल का टिकट कटा है।
इस प्रकार भाजपा ने एमपी में अब तक 78 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची में सबको चौका दिया है। इसमें 7 सांसदों को भी उम्मीदवार बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय को उम्मीदवार बनाया गया है। इंदौर विधानसभा एक से कैलाश विजयवर्गीय के नाम घोषित होने के बाद कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। कैलाश विजयवर्गीय के नंदा नगर स्थित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे हैं।
सांसदों को चुनाव में उतारकर महाकोशल की घेराबंदी की गई है। सबसे ज्यादा 4 BJP सांसद महाकोशल से चुनाव मैदान में हैं। जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, नरसिंहपुर से प्रहलाद पटेल, निवास से फग्गनसिंह कुलस्ते और गाडरवारा से उदयप्रताप सिंह उम्मीदवार बनाए गए हैं। बता दें कि 2018 में महाकोशल से कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिली थी। 38 में से 24 सीटों पर कांग्रेस जीती थी। एक सीट पर कांग्रेस के बागी प्रत्याशी को जीत मिली थी। 2018 में बीजेपी महाकोशल की सिर्फ 13 सीटें जीती थी।
read more: नीतीश ने एशियाई खेल में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी से बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए हैं। सीधी से सांसद रीति पाठक और सिंधिया समर्थक इमारती देवी को भी डबरा से टिकट दिया गया है। जबलपुर पश्चिम से सांसद राकेश सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। निवास से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते उम्मीदवार बनाए गए हैं। इस सूची में कुल 3 केंद्रीय मंत्रियों और 6 सांसदों को टिकट दिया गया है। लहार से अमरीश शर्मा गुड्डू प्रत्याशी बनाए गए हैं।