MP BSP star campaigners list: बसपा की स्टार प्रचारक की लिस्ट में पूर्व दिग्गज नेता का नाम शामिल, 40 लोगों की लिस्ट हुई जारी

MP BSP star campaigners list मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, रुस्तम सिंह का नाम भी शामिल

  •  
  • Publish Date - October 29, 2023 / 02:25 PM IST,
    Updated On - October 29, 2023 / 02:25 PM IST

MP BSP star campaigners list: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां तैयार है। जहां प्रदेश की प्रमुख पार्टियों ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की तो अब बीएसपी ने भी स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें बसपा सुप्रिमों और पूर्व सीएम मायावती, राज्यसभा सांसद राम जी गौतम, नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद, प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल समेत 40 दिग्गज नेताओं के नाम शामिल किए गए है। खास बात ये है कि इस लिस्ट में भाजपा से इस्तीफे देने वाले पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता रुस्तम सिंह को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है।

हाल ही रुस्तम सिंह ने थामा था बसपा का दामन

MP BSP star campaigners list: बता दे कि हाल ही में टिकट कटने से नाराज चल रुस्तम सिंह गुर्जर ने भाजपा को छोड़ बसपा का दामन थामा था।वे मुरैना विधानसभा से टिकट की मांग लगातार कर रहे थे, लेकिन भाजपा ने पूर्व मंत्री का टिकट काट दिया, जिससे नाराज होकर सिंह ने इस्तीफा दे दिया था।इससे पहले उनके बेटे ने भाजपा को नमस्ते कर बसपा का दामन थामा था। खास बात ये है कि बसपा ने उनके बेटे राकेश को टिकट दिया है। अब रुस्तम सिंह अपने बेटे का प्रचार प्रसार करेंगे।

मायावती करेंगी नवंबर में प्रचार

MP BSP star campaigners list: खबर है कि मायावती 6 नवंबर को झांसी की सबसे करीबी निवाड़ी क्षेत्र में जनसभा कर मध्य प्रदेश में चुनावी शंखनाद करेंगी, वे कुल 9 सभाएं करेंगे। बता दें कि बहुजन समाज पार्टी का यूपी से सटे इलाकों में अच्छा खासा प्रभाव है। इस बार बसपा ने उत्तर प्रदेश से सटे मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड, ग्वालियर- चम्बल संभाग के साथ रीवा और सतना संभाग की सभी सीट पर प्रत्याशी उतारे है, जो चुनाव में कांग्रेस बीजेपी का खेल बिगाड़ सकते है।

ये भी पढ़ें- MP BJP Candidate List: बीजेपी ने जारी की अपनी अंतिम सूची, इन सीटों पर उम्मीदवारों का हुआ ऐलान

ये भी पढ़ें- Bank Holidays in November 2023: दिवाली की शॉपिंग से पहले निपटा लें बैंक से संबंधित काम, इतने दिन के लिए बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें लिस्ट

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक