MP assembly elections 2023: जीत से गदगद सीएम शिवराज का ऐलान, हर महीने लाडली बहनों को दूंगा 3000 रुपए, जीत को भी किया बहनों को समर्पित
MP assembly elections 2023: बता दें कि बीजेपी मध्यप्रदेश में 161 सीटों पर आगे है, वहीं कांग्रेस मात्र 66 सीटों पर आगे है।
MP assembly elections 2023:
MP assembly elections 2023: भोपाल। मध्यप्रदेश में जीत से गदगद सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश की बहनों के प्रति किया आभार व्यक्त किया है, सीएम शिवराज ने बीजेपी की इस जीत को एमपी की बहनों को समर्पित किया है। इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरी बहनें मेरे लिए देवियां हैं, मैं इनकी सुरक्षा, रक्षा का जिम्मा लेता हूँ। लाडली बहनों को किया वादा पूरा करूंगा। अब 1250 के बाद 1500 और फिर 3000 तक हर माह लाडली बहनों को दूंगा।
#MadhyaPradeshElection2023: भोपाल (मध्य प्रदेश): बीजेपी की बढ़त पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी नेता जश्न मना रहे हैं। pic.twitter.com/6bS536RXO2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
इसके पहले IBC 24 से EXCLUSIVE बातचीत में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यह बीजेपी की जीत यह जनता के विश्वास की जीत है।
बता दें कि बीजेपी मध्यप्रदेश में 161 सीटों पर आगे है, वहीं कांग्रेस मात्र 66 सीटों पर आगे है।
ताजा आंकड़ों के अनुसार — बैरसिया विधानसभा के 13 राउंड पूरे
बीजेपी के विष्णु खत्री 8080 वोटो से आगे
उत्तर विधानसभा सीट के 13 राउंड ख़त्म
कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ अकील 26511 वोटो से आगे
नरेला विधानसभा के 5 राउंड पूरे भाजपा प्रत्याशी विश्वास सारंग 16886 वोटो से आगे
दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट पर 6 राउंड पूरे
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भगवान दास सबनानी 9088 वोटो से आगे
मध्य विधानसभा सीट के 9 राउंड पूरे
कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ मसूद 27900 वोटो से आगे
गोविंदपुरा विधानसभा सीट के आठ राउंड ख़त्म
भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर 50584 वोटो से आगे
हुजूर विधानसभा सीट के 11 राउंड पूरे
भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा 50330 वोटो से आगे

Facebook



