Scindia Supporter Angry: टिकट कटने से नाराज हुआ सिंधिया का ये समर्थक, बोले- वफादरी में गला काट दिया जिसका इनाम मुझे टिकट काटकर दिया

Scindia Supporter Angry in mp: बीजेपी ने ग्वालियर पूर्व विधानसभा से पूर्व मंत्री ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया की मामी माया सिंह को प्रत्याशी बनाया है.... जिसके बाद से माया सिंह का विरोध शुरू हो गया है। बीज निगम के अध्यक्ष ओर बीजेपी के दावेदार मुन्नालाल गोयल के समर्थक विरोध कर रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - October 21, 2023 / 10:56 PM IST,
    Updated On - October 21, 2023 / 11:02 PM IST

Scindia Supporter Angry : ग्वालियर। मुन्नालाल का दर्द… मैं तो 2023 तक विधायक था, वफादरी में गला काट दिया, जिसका इनाम टिकट काटकर दिया मुझे, अब मुझे अपनी वफादरी का मूल्य समझ में आ रहा है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में कांग्रेस के बाद अब बीजेपी में विरोध का दौर शूरू हो गया है…. बीजेपी ने ग्वालियर पूर्व विधानसभा से पूर्व मंत्री ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया की मामी माया सिंह को प्रत्याशी बनाया है…. जिसके बाद से माया सिंह का विरोध शुरू हो गया है। बीज निगम के अध्यक्ष ओर बीजेपी के दावेदार मुन्नालाल गोयल के समर्थक विरोध कर रहे हैं।

माया सिंह के टिकट से कार्यकर्ता नाराज है, उन्होनें चक्काजाम कर दिया है। पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा कि सुबह तक अगर टिकट नहीं बदला गया तो सामूहिक इस्तीफा दे दिया जाएगा। ग्वालियर पूर्व विधानसभा से मुन्नालाल गोयल को टिकट न देना, कांग्रेस की झोली में जीत देना बताया गया। तो वहीं मुन्नालाल गोयल ने बड़ी बात कही है… मुन्नालाल ने कहा है, 5 साल तक जनता में रही नहीं, अब जनता वोट कैसे देगीं उन्हें… मैं तो 2023 तक विधायक था, वफादरी में गला काट दिया, जिसका इनाम टिकट काटकर दिया मुझे, अब मुझे अपनी वफादरी का मूल्य समझ में आ रहा है, पार्टी ओर संगठन से बदलाव की बात कर रहा हूं, उसके बाद अपने कार्यकर्ता से बात करूंगा, आगे का फैसला लूंगा।

आपको बता साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कहने पर मुन्नालाल ने इस्तीफा दिया था ओर बीजेपी में गए थे।

read more: ODI World Cup 2023 : वर्ल्ड चैंपियन का हुआ बुरा हाल, साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रनों से हराया

read more: राजनीति के कारण मैंने अपनी मां और पत्नी को खो दिया: पाकिस्तान लौटे नवाज शरीफ ने कहा