MP Assembly Election 2023: एमपी में बीजेपी को लग रहा हार का डर, पूर्व सीएम ने ट्वीट कर लिखी ऐसी बात

Uma Bharti Tweet हमें....पराजय के भय से मुक्त होना चाहिए, पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर आपनी ही पार्टी को घेरा

MP Assembly Election 2023: एमपी में बीजेपी को लग रहा हार का डर, पूर्व सीएम ने ट्वीट कर लिखी ऐसी बात

Uma Bharti Tweet

Modified Date: October 17, 2023 / 11:41 am IST
Published Date: October 17, 2023 11:02 am IST

Uma Bharti Tweet: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को अब चंद ही दिन बाकि है। जिसे लेकर बीजेपी-कांग्रेस ने ज्यादातर सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए है। बीजेपी की ओर से अभी तक 4 लिस्ट जारी हो चुकी है तो कांग्रेस की अभी पहली लिस्ट जारी हुई है। लिस्ट आने के बाद टिकट न मिलने से नाराज नेताओं की नाराजगी सामने आ रही है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है।

Uma Bharti Tweet: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बीजेपी द्वारा जारी उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर तंज कसते हुए लिखा कि हमने शायद जीतने की योग्यता को ही आधार माना है। हमारी पार्टी निष्ठा और नैतिक मूल्यों की पुजारी रही है। हमें जीतने की लालसा एवं पराजय के भय से मुक्त होना चाहिए। इस ट्वीट में उमा ने इकबाल का शेर लिखकर पार्टी नेतृत्व को नसीहत देते हुए लिखा कि “गुफ्तार का ये गाजी तो बना,किरदार का गाजी बन न सका” उमा ने लिखा आखिरी सूची आने के बाद हम आकलन करेंगे कितनी पिछड़ी महिलाओं को टिकट मिला।

 ⁠

ये भी पढ़ें- MP Congress Vachan Patra 2023: युवाओं के लिए खास कांग्रेस का वचन पत्र, स्वाभिमान योजना कार्ड सहित मिलेंगे ये फायदे!

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...