MP Vidhan Sabha Chunav Result 2023: राजधानी भोपाल की 7 विधानसभा के 96 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज, मतगणना केंद्र में कर्मचारियों की एंट्री शुरू
MP Vidhan Sabha Chunav Result 2023: राजधानी भोपाल जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में 96 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज होगा। ईवीएम से बाहर विधायक प्रत्याशियों की किस्मत निकलेगी।
MP Assembly Election Result 2023
MP Vidhan Sabha Chunav Result 2023: भोपाल। विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है, एक तरफ जहां मतगणना कराने के प्रशासन की पूरी टीम तैनात है तो वहीं दूसरी ओर तमाम राजनीतिक दल भी कमर कस चुके हैं। सुबह 8 बजे डाक मतपत्रों की गिनती से शुरुवात होगी।
राजधानी भोपाल जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में 96 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज होगा। ईवीएम से बाहर विधायक प्रत्याशियों की किस्मत निकलेगी। 2049 ईवीएम में बंद 13.91 लाख मतों की गिनती शुरू होने वाली है। यहां पर डाक मतपत्र और ईवीएम की गिनती साथ साथ चलेगी। जिला जेल में मतगणना को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। कर्मचारियों की एंट्री के लिए लंबी-लंबी कतार लगी हुई है। कर्मचारियों के बाद 6:30 काउंटिंग एजेंट की एंट्री बजे होगी।
मतगणना स्थल में वैध प्रवेश पत्र के साथ ही किसी को भी आने की अनुमति रहेगी। सेकेंड लेयर सुरक्षा प्वाइंट पर फिर से लोगों की चेकिंग की जाएगी। उसके बाद अंदर जाने दिया जाएगा। मतगणना हॉल में मोबाइल समेत किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। स्मार्ट वॉच पहन कर जाने पर भी मनाही है। प्रत्याशी या उनके एजेंट को प्लास्टिक पेन या पेंसिल और कागज के साथ प्रवेश दिया जाएगा।

Facebook



