BJP Leader Rajesh Mishr Resigned

MP Assembly Election 2023: भाजपा को लगा बड़ा झटका, दूसरी लिस्ट आते ही एक और बड़े नेता ने दिया इस्तीफा, लिखी ऐसी बात

BJP Leader Rajesh Mishr Resigned भाजपा की दूसरी लिस्ट आते ही एक और बड़े नेता ने दिया इस्तीफा, 'BJP को हम जैसे कार्यकर्ता की जरूरत नहीं...'

Edited By :   Modified Date:  September 26, 2023 / 12:13 PM IST, Published Date : September 26, 2023/12:12 pm IST

BJP Leader Rajesh Mishr Resigned: सीधी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब चंद ही महीनों का समय बाकि है। इससे पहले बीजेपी ने अपने अभी तक कुल मिलाकर 78 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए है। बीते दिन एमपी बीजेपी में अपनी 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 7 सांसद और 3 केंद्रीय मंत्री को चुनावी मैदान में उतार दिया है। इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए है। तो उधर टिकट कटने से कई नेताओं में रोष है। जो कि अब खुलकर सामने आ रहा है।

BJP Leader Rajesh Mishr Resigned: एमपी में दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी इस्तीफों का दौर शुरू हो गया। भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी होने के कुछ घंटे बाद ही सीधी से भाजपा के एक और बड़े नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. राजेश मिश्र ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। संगठन महाममंत्री हितानंद शर्मा को पत्र लिखते हुए मिश्र ने लिखा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के सभी दायित्वयों से अपना त्याग पत्र दे रहा हूं। अभी तक मेरे द्वारा किए गए कार्यों से अगर पार्टी को कोई क्षति हुई हो तो उसके लिए माफ करना।

BJP Leader Rajesh Mishr Resigned: सीधी से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य राजेश मिश्र ने टिकट बंटवारे में पार्टी द्वारा नजरअंदाज किए जाने के चलते सोमवार को अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, राजेश मिश्र इस बार सीधी विधानसभा सीट से टिकट की आस लगाए बैठे थे, लेकिन पार्टी ने सीधी से उनके बजाय रीति पाठक को टिकट दिया है। राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट से अपना नाम गायब देखकर नाराज राजेश मिश्र ने इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है।

BJP Leader Rajesh Mishr Resigned: राजेश मिश्र ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा को X पर अपना इस्तीफा टैग करते हुए लिखा, ”हम जैसे निष्ठावन कार्यकर्ता की भारतीय जनता पार्टी को कोई आवश्कता नहीं है! इसलिए मैं पार्टी में बोझ बनकर नहीं रहना चाहता!”

ये भी पढ़ें- UP Muslim Family Ghar Vapsi: एक साथ 70 लोगों ने किया धर्म परिवर्तन, 10 परिवार के लोगों ने अपनाया सनातन धर्म

ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: लिस्ट में मेरा नाम देख मैं खुद आश्चर्यचकित रह गया, टिकट मिलने पर भाजपा नेता ने जताई खुशी

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक