Vidhansabha Chunav 2023: साहब! ‘साली की शादी में नहीं गया तो जीना हो जाएगा मुश्किल’, चुनाव ड्यूटी निरस्त कराने के मिल रहे अनोखे बहाने

Vidhansabha Chunav 2023: साहब! 'साली की शादी में नहीं गया तो जीना हो जाएगा मुश्किल', चुनाव ड्यूटी निरस्त कराने के मिल रहे अनोखे बहाने

Vidhansabha Chunav 2023: साहब! ‘साली की शादी में नहीं गया तो जीना हो जाएगा मुश्किल’, चुनाव ड्यूटी निरस्त कराने के मिल रहे अनोखे बहाने

Government employees cast their vote

Modified Date: October 13, 2023 / 02:17 pm IST
Published Date: October 13, 2023 2:17 pm IST

भोपाल। Vidhansabha Chunav 2023 मध्यप्रदेश समेत देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐला हो गया है। ऐसे में सरकारी कर्मचारियों के चुनाव ड्यूटी लगता है। चुनाव को देखते हुए भोपाल कलेक्टर ने सभी अधिकारी, कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। जिसके बाद कई कर्मचारी और अधिकारी चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए ड्यूटी रद्द कराने के लिए आवेदन दिए हैं। जानकारी के अनुसार 200 से अधिक आवेदनों में कर्मचारियों ने बीमारी का कारण बताया है और चुनाव ड्यूटी को कैंसिल कराने की गुहार लगाई है।

Read More: CG Assembly Election 2023: चुनाव के लिए आज से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया, इस दिन डाले जाएंगे वोट…

Vidhansabha Chunav 2023 डिप्टी कलेक्टर खान के पास पहुंचे एक कर्मचारी ने कहा, रिजर्व दल में उसकी ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन जहां वह नौकरी करता है। वहां प्रधानमंत्री मिशन से जुड़े काम होते हैं। जिस पर अधिकारी ने कहा कि आचार संहिता के दौरान मिशन से जुड़े कोई काम नहीं होते, इसलिए जिस समय ड्यूटी पर बुलाएं आ जाना, अभी अपना आवेदन वापस लेकर जाओ।

 ⁠

Read More: MP BJP Candidate 2023: घोषित करने के बाद भाजपा बदलेगी इन सीटों के उम्मीदवार? कार्यकर्ताओं के भारी विरोध के चलते पार्टी ले सकती है बड़ फैसला

वहीं एक अधिकारी ने ड्यूटी रद्द कराने के लिए एडीएम अंकिता धाकरे से गुहार लगाया है। हैरानी की बात ये है कि उन्होंने चुनावी ड्यूटी से बचने के लिए अपनी साली की शादी को वजह बताया है। उन्होंने कहा कि चुनावी तारीख में उनकी साली की शादी है और उसमें जाना जरुरी है। जिसका जवाब एडीएम अंकिता धाकरे ने कहा कि चुनावी ड्यूटी कीजिए। एडीएम की इस बात से अधिकारी रो पड़े और बोले की शादी में नहीं गया तो घर में क्लेश बढ़ जाएगा। उनकी हालत देखकर एडीएम भी पसीज गईं और अधिकारी को अपना आवेदन लेकर डिप्टी कलेक्टर के पास जमा करने के लिए भेज दिया।

Read More: Ravi Shankar Prasad PC: पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद की PC, सीएम भूपेश बघेल की अजीत जोगी से की तुलना 

आपको बता दें कि भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने चुनावी ड्यूटी निरस्त और अवकाश स्वीकृत करने की जिम्मेदारी एडीएम प्रकाश सिंह चौहान, अंकित धाकरे, भूपेन्द्र गोयल और डिप्टी कलेक्टर मुनोव्वर खान को दी है। इन अफसरों के ऑफिस के बाहर अब चुनावी ड्यूटी रद्द कराने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की कतार लग रही है। महिलाएं अपने नवजात बच्चों को गोद में लेकर पहुंच रहीं हैं तो कई मेडिकल सर्टिफिकेट लेकर पहुंचे। इन अफसरों के पास चुनावी ड्यूटी रद्द कराने के लिए अब तक 250 से ज्यादा आवेदन पहुंच चुके हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।