#SarkarOnIBC24: CG-MP के चुनावी रण में उतरे महारथी, बघेल के किले 'दुर्ग' से कांग्रेस को चुनौती, बस्तर में BJP पर वार...देखें महाबुलेटिन 'सरकार' |

#SarkarOnIBC24: CG-MP के चुनावी रण में उतरे महारथी, बघेल के किले ‘दुर्ग’ से कांग्रेस को चुनौती, बस्तर में BJP पर वार…देखें महाबुलेटिन ‘सरकार’

Maharathis enter the election battle of CG-MP: एमपी और छत्तीसगढ़ के चुनावी समर में बीजेपी के पक्ष में पीएम मोदी ने रैली की....पीएम मोदी का वही चिर-परिचित अंदाज....विरोधियों पर कड़ा प्रहार...केंद्र की योजनाओं को बखान...और विरोधियों की कमजोरी पर हमला....

Edited By :   Modified Date:  November 4, 2023 / 11:58 PM IST, Published Date : November 4, 2023/11:57 pm IST

#SarkarOnIBC24: रायपुर। छत्तीसगढ़ और एमपी के चुनावी रण में अब दिग्गजों ने मोर्चा संभाल लिया है और इसी क्रम में बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक पीएम मोदी ने आज छत्तीसगढ़ और एमपी में चुनाव प्रचार किया। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के किले ‘दुर्ग’ से कांग्रेस को चुनौती दी…तो एमपी के रतलाम में ये वादा किया कि जब 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे तो लड्डूओं के साथ रतलाम के सेव भी खाएंगे….एक रिपोर्ट आपको दिखाते हैं…

एमपी और छत्तीसगढ़ के चुनावी समर में बीजेपी के पक्ष में पीएम मोदी ने रैली की….पीएम मोदी का वही चिर-परिचित अंदाज….विरोधियों पर कड़ा प्रहार…केंद्र की योजनाओं को बखान…और विरोधियों की कमजोरी पर हमला….

छत्तीसगढ़ के दुर्ग और एमपी के रतलाम में पीएम मोदी ने बीजेपी के पक्ष में प्रचार किया…छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार 80 करोड़ गरीब परिवार को मुफ्त राशन योजना का फायदा अगले 5 साल तक बढ़ाएगी…पीएम ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर 9500 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया…30 टका वाले आरोप को दोहराया….महादेव एप घोटाले में आरोप को लेकर मुख्यमंत्री को कटघरे में खड़ा किया….पीएम ने कहा कि कांग्रेस गरीबों के हक का पैसा लूटकर अपने नेताओं की तिजोरी में भरती रही…

छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार को चुनौती देकर एमपी पहुंचे पीएम मोदी ने रतलाम में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाया…रतलाम में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब 3 दिसंबर को भाजपा सरकार की वापसी का जश्न मनेगा तो लड् डू के साथ रतलामी सेव भी खाया जाएगा…PM मोदी ने कांग्रेस को घोटालों से जोड़ा…कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर परिवारवाद का आरोप लगाया और रतलाम से आदिवासियों को साधने की भी कोशिश की…

कुल मिलाकर एमपी और छत्तीसगढ़ के चुनावी समर में पीएम मोदी का आक्रमक प्रचार शुरू हो चुका है…छत्तीसगढ़ में सत्ता वापसी को बेकरार बीजेपी के लिए पीएम मोदी ने मोर्चा संभाला है..तो एमपी में सत्ता बचाने के लिए प्रधानमंत्री प्रचार कर रहे हैं…नतीजे आएंगे तो साफ हो जाएगा कि पीएम का धुंआधार प्रचार बीजेपी के लिए कितना असरदार रहा..

read more: Narayanpur Assembly Election: प्रचार के दौरान भिड़े भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता, प्रचार के दौरान आए आमने सामने..देखें वीडियो

read more:  महामारी के दौरान पीपीई किट की खरीदारी में अनियमितताओं में शामिल थी टीएमसी : शुभेंदू अधिकारी

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

 
Flowers