Water Shortage: परेशान है रायपुर दक्षिण की जनता, पिछले एक महिने से नलों में नहीं आ रहा पानी
Water Shortage: लगातार परेशान है रायपुर दक्षिण की जनता, पिछले एक महिने से नलों में नहीं आ रहा पानी
रायपुर। Water Shortage रायपुर दक्षिण विधानसभा के पुरानी बस्ती इलाके के कई मोहल्लों में लगभग पिछले 1 महीने से महामाई पारा, धीवर पारा समेत आसपास कई मोहल्ले में पीने का पानी नहीं आ रहा है। लोगों को कुएं और बोरिंग के सहारे काम चलाना पड़ रहा है, घरों में लगे नलों में अमृत मिशन का पानी आना बंद है , नगर निगम के नल से भी गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है जिसके कारण महिलाओं को काफी दूर से पानी लाना पड़ रहा है। समस्या के कारण लोगों में धीरे-धीरे आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
Water Shortage पुरानी बस्ती के अलावा ब्राह्मण पारा, अवार्ड और सभापति प्रमोद दुबे के वार्ड में भी जल संकट गहराया हुआ है। चुनाव के समय ऐसी परेशानी ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सामने चुनौती खड़ी कर दी है। बता दें कि यहां के लोगों ने इस साल होली की रात 1 बजे तक जल संकट को लेकर रात 1 बजे तक पुरानी बस्ती थाना के सामने धरना प्रदर्शन किया था।

Facebook



